Live now
Last Updated:November 03, 2025, 15:09 IST
Delhi Riots Case Supreme Court LIVE: 2020 दिल्ली दंगों की 'बड़ी साजिश' केस पर सुनवाई के दौरान उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर ने जमानत की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत पर होगी सुनवाई.
Supreme Court Hearing LIVE: दिल्ली के 2020 उत्तर-पूर्वी दंगों से जुड़े ‘बड़ी साजिश’ केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस केस में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, शिफा-उर-रहमान और मीरान हैदर ने जमानत की मांग की है. अदालत में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और सिद्धार्थ अग्रवाल ने जोरदार बहस की. कपिल सिब्बल ने उमर खालिद की ओर से दलील दी कि 2020 के दंगों से जुड़े कुल 751 एफआईआर दर्ज की गई थीं. ‘मैं उनमें से किसी में भी आरोपी नहीं हूं. जिन मामलों में मेरा नाम था, वहां से दिसंबर 2022 में मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया. अब मैं सिर्फ तथाकथित साजिश वाले केस में आरोपी हूं.’
सिब्बल ने कहा कि ‘751 में से 116 केसों का ट्रायल खत्म हो चुका है, जिनमें से 97 मामलों में आरोपी बरी हुए हैं. इनमें से 17 मामलों में दस्तावेजों की फर्जीवाड़े की बात सामने आई.’ इस पर जस्टिस कुमार ने पूछा, ‘आपका इससे क्या लेना-देना?’ सिब्बल ने जवाब दिया, ‘मैं बस तथ्य बता रहा हूं.’ वहीं, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने इसे ‘प्रीजुडिस क्रिएट करने की कोशिश’ बताया. इसके बाद वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने शिफा-उर-रहमान की ओर से बहस करते हुए कहा कि ‘वियतनाम वॉर के दौरान अमेरिका में ‘शिकागो-7′ ट्रायल हुआ था. किसी कानून से असहमति रखना अपराध नहीं हो सकता. अगर कोई शांति से विरोध कर रहा है, तो उसे साजिश कहना लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है.’ उन्होंने कहा कि रहमान के खिलाफ हिंसा में शामिल होने का कोई सबूत नहीं है. खुर्शीद ने कहा कि ‘दिसंबर 2019 में जामिया में हुई पुलिस कार्रवाई के वक्त भी वह किसी हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं थे. उन्हें चुनकर आरोपी बनाया गया है. UAPA की किसी धारा के तहत कोई ठोस सबूत नहीं है. चार्जशीट में लिखा है कि वे जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य थे, लेकिन उन्हें बोलने या बैठक में अध्यक्षता करने की अनुमति तक नहीं थी.’ खुर्शीद ने आगे कहा कि ‘जांच में मेरे खिलाफ केवल दो बयान हैं, जो गिरफ्तारी से पहले ही दर्ज किए गए थे. न किसी गवाह ने कहा कि मैंने हिंसा के लिए उकसाया, न कोई अवैध गतिविधि की. कम से कम पैरिटी (समानता) के आधार पर तो मुझे जमानत मिलनी ही चाहिए, क्योंकि हाईकोर्ट ने तीन अन्य आरोपियों को इसी केस में जमानत दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने भी उस जमानत को बरकरार रखा.’ उन्होंने यह भी कहा कि रहमान को दो बार अंतरिम जमानत मिली थी और हर बार उन्होंने अदालत के आदेश का पालन करते हुए खुद सरेंडर किया. खुर्शीद ने गांधी के सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर कोई कानून अन्यायपूर्ण है, तो उसका शांतिपूर्ण विरोध हमारा नैतिक दायित्व है.’November 3, 2025 13:52 IST
Breaking LIVE: चंडीगढ़ में बीजेपी पार्षद सौरव जोशी और कांग्रेस पार्षद सचिन गालिब आपस भिड़े
Breaking LIVE: नगर निगम की बैठक में उस वक्त बवाल मच गया जब नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर बीजेपी पार्षद सौरव जोशी और कांग्रेस पार्षद सचिन गालिब आपस में भिड़ गए. बीजेपी की पार्षद गुरबख्श रावत ने जैसे ही मुद्दा उठाया, दोनों पार्टियों के सदस्यों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. कुर्सियां उछलीं, माइक छीने गए, मेयर कुलदीप कुमार शांत कराने की कोशिश करते रहे लेकिन हंगामा थम नहीं सका. पुलिस को बुलाना पड़ा. अब दोनों पार्टियों के बीच तनाव चरम पर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. कांग्रेस ने बीजेपी पर ‘गुंडागर्दी’ का आरोप लगाया, बीजेपी बोली ‘कांग्रेस नाम चुराने की साजिश कर रही थी’. बैठक स्थगित, अगली तारीख तय नहीं. चंडीगढ़ निगम में हंगामे की यह पहली घटना नहीं, लेकिन नींव पत्थर का नाम विवाद दिखाता है कि पार्षदों के बीच मतभेद कितने गहरे हैं.
November 3, 2025 13:50 IST
अनियंत्रित डंपर ने तेज रफ्तार से आती कार को जोरदार टक्कर मारी
हरमाड़ा के लोहा मंडी रोड (14 नंबर) पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डंपर ने तेज रफ्तार से आती कार को जोरदार टक्कर मारी और खुद पलट गया. कार के परखच्चे उड़ गए, डंपर का भारी कंटेनर कार पर जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में 5 से 7 लोग सवार थे, सभी दबे होने की आशंका. चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन भारी वजन के कारण किसी को निकाल नहीं पाए. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. 3 एंबुलेंस, 2 क्रेन व दमकल गाड़ी बुलाई गई. क्रेन से डंपर हटाने का काम शुरू, पुलिस ने रोड सील कर दिया. घायलों को निकालकर सवाई मानसिंह अस्पताल रवाना किया जा रहा. हादसे की वजह तेज रफ्तार और लोडेड डंपर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा. इलाके में अफरा-तफरी मच गई और 2 किलोमीटर तक जाम लग गया. डीसीपी ट्रैफिक मौके पर, जांच जारी है.
November 3, 2025 12:33 IST
Breaking LIVE: वक्फ संशोधन काला कानून- AIMIM बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान
Breaking LIVE: AIMIM बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने जोरदार सभा में हुंकार भरी, ‘हमारे लोग भले भागे, जनता नहीं भागी!’ वक्फ़ (संशोधन) विधेयक को ‘काला क़ानून’ बताते हुए केंद्र सरकार पर गरजे. उन्होंने कहा, ‘इसने मुसलमान को बिना पानी की मछली बना दिया.’ दिल्ली-पटना सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘सीमांचल के साथ बेमानी की. सीमांचल करवट बदलता तो पाकिस्तान होता, लेकिन भारत में रहे.’ बीजेपी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मस्जिद तोड़ी, महागठबंधन ने पार्टी तोड़ी.’ पीएम के कट्टा बयान पर हंसते हुए कहा, ‘देश का पहला पीएम जो CM की तरह गली-गली लड़ रहा, प्रणाम कर रहे हैं. राजनीति का स्तर गिर गया!’
November 3, 2025 12:29 IST
Breaking LIVE: पीएम मोदी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं
Breaking LIVE: भारतीय महिला टीम ने 2025 का क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को एक्स के जरिए शुभकामनाएं भेजी थीं. अब खबर आ रही है कि वह भारतीय टीम से मुलाकात कर सकते हैं. टीम की जीत पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फ़ाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.’
A spectacular win by the Indian team in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Finals. Their performance in the final was marked by great skill and confidence. The team showed exceptional teamwork and tenacity throughout the tournament. Congratulations to our players. This…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
November 3, 2025 12:25 IST
Breaking LIVE: पाकिस्तान भी कर रहा परमाणु परीक्षण: ट्रंप
Breaking LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस, चीन और पाकिस्तान जैसे देश लगातार परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं होती. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक खुला समाज है, जहां पारदर्शिता है और मीडिया रिपोर्ट करता है, जबकि अन्य देशों में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि अमेरिका भी परीक्षण करेगा, क्योंकि ‘वे’ सभी परीक्षण कर रहे हैं.
November 3, 2025 11:55 IST
Breaking LIVE: सांसदों के आवासीय परिसर में लगी आग, पहले भी हो चुकी है घटना
Breaking LIVE: दिल्ली के विशंभर दास मार्ग पर स्थित सांसदों के आवासीय अपार्टमेंट् आग लगने की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट अब सरस्वती में लगी आग. सांसदों के आवासीय अपार्टमेंट् सरस्वती में को लगी आग. अभी तक किसी प्रकार नुकसान की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. इससे पहले 18 अक्टूबर को भी ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई थी. आग अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर लगी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.
November 3, 2025 11:55 IST
Breaking LIVE: आवारा कुत्तों पर अब 7 नवंबर को सुनवाई, राज्यों के सचिवों ने बिना शर्त मांगी माफी
Breaking LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों को लेकर सुनवाई हो रही है. इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव शामिल हुए. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व आदेश के अनुपालन ना होने की वजह से और आवारा कुत्तों के काटने की समस्या के मुद्दे पर हलफनामा दाखिल न करने के लिए मुख्य सचिवों ने बिना शर्त माफी मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कुत्तों के काटने के पीड़ितों की भी सुनवाई करेगा. इस मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की है.
November 3, 2025 11:34 IST
Breaking LIVE: कबूतरखानें को लेकर जैन मॉन्क नीलेशचंद्र विजय धरना शुरू
Breaking LIVE: जैन मॉन्क नीलेशचंद्र विजय ने सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में दादर कबूतरखाना को बंद करने के नगर निगम के फैसले का विरोध करते हुए धरना शुरू किया. दक्षिण मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय के पास धरना शुरू करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, मुनि ने कहा कि वह कबूतरखाना के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास करने का इरादा हैं. वह बीएमसी द्वारा हाल ही में चार स्थानों – वर्ली जलाशय, अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला बैक रोड पर मैंग्रोव क्षेत्र, ऐरोली-मुलुंड चेक पोस्ट क्षेत्र और बोरीवली पश्चिम में गोराई मैदान पर कबूतरों को दाना डालने की अनुमति देने के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
November 3, 2025 11:25 IST
Breaking LIVE: एलजी सिन्हा पर भड़के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, क्या है मांग?
Breaking LIVE: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और JKNC अध्यक्ष डॉ. फारूक़ अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर हमला बोला है. गुस्से में उन्होंने कहा, ‘एलजी साहब हर फाइल पर ताला लगा बैठे हैं, जनता के काम ठप हैं!’ उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर के संस्थान को डाउनग्रेड करने का झूठ बोल रहे हैं सिन्हा. उन्होंने कहा, ‘मैंने कितनी बार कहा, फाइलें आगे बढ़ाओ, लेकिन जानबूझकर अड़ंगा डाल रहे हैं. चुनी हुई सरकार को रोक नहीं सकते, सहयोगी बनो, दुश्मन नहीं!’ फारूक़ बोले, ‘यह जनादेश का अपमान है, जनता सब देख रही है.’ भड़के NC को कार्यकर्ताओं एलजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, ‘एलजी साहब, फाइलें खोलिए, वरना जनता खोलेगी!’
November 3, 2025 11:13 IST
पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर क्या बोले तेजस्वी?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के ‘कट्टे वाला’ बयान पर पलटवार किया. तेजस्वी ने कहा, ‘जिसकी जैसी सोच, उसकी वैसी भावना. शायद अपने गठबंधन में नीतीश-चंद्रबाबू को जोड़ने के लिए कट्टा लगाया हो!’ उन्होंने कहा, ‘आज तक किसी पीएम की ऐसी भाषा नहीं सुनी. गुजरात में IT-उद्योग की बात करते हैं, बिहार आकर कट्टे की.’ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है, 14 नवंबर को जवाब देगी.
November 3, 2025 11:10 IST
Breaking LIVE: दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल, कारोबारियों के चहरे पर चमक
Breaking LIVE: चार साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक दरबार मूव की परंपरा फिर से बहाल हो गई. मंगलवार से जम्मू का सिविल सचिवालय पूरे वैभव के साथ खुल जाएगा, जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से शीतकालीन राजधानी जम्मू तक प्रशासनिक फाइलें और अफसरों का कारवां पहुंच चुका है. चार साल पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह परंपरा खत्म कर दी थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद पैदल अपने सरकारी आवास से सचिवालय तक मार्च करेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर लेंगे. जम्मू की सड़कें साफ-सुथरी, सचिवालय चमचमाता, फूलों से सजा है, मानो पुराना दरबार फिर जीवित हो उठा हो. होटल, दुकानदार और टैक्सी वाले मुस्करा रहे हैं; व्यापारियों का कहना है, ‘अब 6 महीने तक रौनक रहेगी, कारोबार दोगुना हो जाएगा.’ जम्मू फिर से अपने शीतकालीन रंग में रंगने को तैयार है.
November 3, 2025 10:22 IST
Breaking LIVE: इंदुभूषण हलदार उर्फ़ दुलाल जो देश के आंतकियों को दे रहा था पनाह?
Breaking LIVE: ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक को भारतीय पासपोर्ट दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जांच विभाग को पता चला है कि इंदुभूषण हलदार उर्फ दुलाल ने आजाद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में मदद किया था. इंदु भूषण हालदार की पूछताछ में बिप्लब सरकार का नाम सामने आया था. जांच एजेंसी को शक है कि विदेशी नागरिकों को पैसे लेकर पासपोर्ट दिलाने में ये भी मदद करता था. बिप्लब के परिवार भी शक के दायरे में हैं. तलाशी में दस्तावेज, मोबाइल और बैंक खाते जब्त. पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल पर फोकस. बिप्लब फरार चल रहा है.
November 3, 2025 10:16 IST
Breaking LIVE: पुणे में तेदुंए को मारने का आदेश
Breaking LIVE: पुणे में बच्चे की मौत के बाद, तेदुंए को मारने का आदेश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद, उसे मारने के लिए शार्पशूटर टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. यह टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी. वर्तमान में तेदुआ को पकडने के लिए क्षेत्र में 25 पिंजरे तैनात किए गए हैं. 10 वन विभाग ट्रैप कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. गांव में तनाव बना हुआ हैं.
November 3, 2025 09:59 IST
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री कल से भारत दौरे पर, गाजा शांति समझौते के बाद दोनों देशों के बीच पहला दौरा
Breaking LIVE: इजरायल के विदेश मंत्री मंगलवार से भारत के दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’अर 4 और 5 नवंबर को भारत यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोवल से मुलाकात करेंगे. सा’अर के दौरे के दौरान द्विपक्षीय मसले, तकनीक, रक्षा सहयोग, मध्य पूर्व और वैश्विक मसलों पर बात होगी. बताते चलें कि गाजा शांति समझौते के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का पहला दौरा होगा.
November 3, 2025 09:54 IST
Breaking LIVE: तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
Breaking LIVE: तेलंगाना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. राज्य के रंगारेड्डी ज़िले में एक लॉरी ने एक बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ जब एक लॉरी एक बस से टकरा गई. बस में लगभग 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए चेवेल्ला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 09:49 IST

8 hours ago
