बहरीन के साथ अंतरिक्ष में बढ़ेगा सहयोग, भारत ने गाजा योजना का समर्थन किया

8 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 14:52 IST

India-Bahrain Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अब्दुल्लतीफ बिन राशिद अलजायानी ने भारत-बहरीन HJC बैठक की. इस बैठक में अंतरिक्ष, फिनटेक, स्वास्थ्य, व्यापार और गाजा शांति योजना पर सहयोग बढ़ाने की बात कही गई. बहरीन के साथ भारत के रिश्ते मजबूत है और बड़ी संख्या में भारतीय बहरीन में रहते हैं.

बहरीन के साथ अंतरिक्ष में बढ़ेगा सहयोग, भारत ने गाजा योजना का समर्थन कियाविदेश मंत्री ने 5वीं भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की बैठक को संबोधित किया.

India-Bahrain Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को भारत और बहरीन के बीच उभरते क्षेत्रों जैसे अंतरिक्ष, फिनटेक और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने गाजा क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए गाजा शांति योजना को समर्थन की बात भी दोहराई. भारत दौरे पर आए बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लतीफ बिन राशिद अलजायानी के साथ 5वीं भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (HJC) बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता, मजबूत व्यापारिक संबंधों और लोगों के बीच घनिष्ठ संपर्कों का जिक्र किया. जयशंकर ने कहा कि पिछली GCC बैठक के बाद से हमने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, संस्कृति और जन-जन के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की है. लेकिन अंतरिक्ष, फिनटेक और प्रौद्योगिकी जैसे नए क्षेत्र हमारे रिश्तों के लिए काफी संभावनाएं रखते हैं.

बहरीन के विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में निरंतर वृद्धि पर जोर देते हुए बहरीन के निवेशकों को भारत में अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच व्यापार और निवेश में स्थिर वृद्धि हुई है. हम बहरीन के निवेशकों का भारत में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए स्वागत करते हैं. द्विपक्षीय निवेश संधि और व्यापार व निवेश पर संयुक्त कार्य समूह की स्थापना से हमारे आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे.

अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच सहयोग पर जोर

उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने की दिशा में चल रहे पहलों का भी उल्लेख किया. जयशंकर ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवा में सहयोग को मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलों पर काम कर रहे हैं. हमारी अंतरिक्ष एजेंसियां भी सहयोग बढ़ा रही हैं. संस्कृति के क्षेत्र में हमारा सहयोग जीवंत है और लोगों के बीच मजबूत संबंध हैं.

क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने इस साल सितंबर में तीन भारतीय नौसैनिक जहाजों की बहरीन यात्रा का जिक्र किया और भारतीय समुदाय की सहायता के लिए बहरीन के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. इस साल के शुरू में बहरीन के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक वीजा प्रणाली का भी उन्होंने उल्लेख किया. क्षेत्रीय मुद्दों पर बोलते हुए जयशंकर ने गाजा शांति योजना के लिए भारत के समर्थन को दोहराया और कहा कि हम बहरीन के नेतृत्व को भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए धन्यवाद देते हैं.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 03, 2025, 14:43 IST

homenation

बहरीन के साथ अंतरिक्ष में बढ़ेगा सहयोग, भारत ने गाजा योजना का समर्थन किया

Read Full Article at Source