बोर्ड एग्जाम में नहीं रुक रही नकल, 9 छात्र पकड़े, 8 सुपरवाइजर हटाए

3 days ago

Last Updated:March 27, 2025, 06:16 IST

नूंह जिले के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर 9 छात्रों को नकल करते पकड़ा और 8 सुपरवाइजरों को हटाया. परीक्षा केंद्र रद्द कर आगामी परीक्षाएं अन्यत्र शिफ्ट की जाएंगी.

बोर्ड एग्जाम में नहीं रुक रही नकल, 9 छात्र पकड़े, 8 सुपरवाइजर हटाए

हरियाणा के नूंह में स्कूल में एग्जाम के दौरान चीटिंग की गई.

हाइलाइट्स

नूंह में 9 छात्र नकल करते पकड़े गए.8 सुपरवाइजर हटाए गए, परीक्षा केंद्र रद्द.आगामी परीक्षाएं अन्य केंद्रों में होंगी.

नूंह. हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नूंह जिले के ढिडारा गांव स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बोर्ड फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की. टीम ने 9 छात्रों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उन पर यूएमसी केस दर्ज कर दिया. बोर्ड फ्लाइंग टीम ने मौके पर मौजूद 8 सुपरवाइजरों को लापरवाही के आरोप में हटा दिया. इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्र में बड़े स्तर पर नकल होने के कारण बोर्ड ने इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया. अब यहां होने वाली आगामी परीक्षाएं किसी अन्य परीक्षा केंद्र में शिफ्ट की जाएंगी.

बोर्ड फ्लाइंग टीम के अनुसार, बुधवार को 12वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर चल रहा था. टीम ने जैसे ही स्कूल परिसर में प्रवेश किया, वहां खिड़कियों और अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में नकल की पर्चियां मिलीं. जांच करने पर पता चला कि परीक्षार्थी इन पर्चियों की मदद से नकल कर रहे थे. इस पर टीम ने 9 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ लिया और उनके खिलाफ बोर्ड के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की गई. बोर्ड फ्लाइंग टीम ने स्कूल संचालक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या स्कूल प्रबंधन भी इस नकल प्रकरण में शामिल था या नहीं.

स्कूल संचालक को बचाने के लिए स्थानीय लोग सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक, स्कूल संचालक को बचाने के लिए कुछ स्थानीय लोग भी सक्रिय हो गए हैं. इस मामले में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात 8 सुपरवाइजरों को भी जिम्मेदार ठहराया गया और उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया. नकल पकड़े जाने के बाद बोर्ड ने इस परीक्षा केंद्र को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के नूंह प्रभारी रामकुमार परिहार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं में नकल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे जिले की प्रदेश स्तर पर बदनामी हो रही है. इस साल कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए हैं, जिसमें परीक्षार्थियों के साथ स्कूल संचालक और शिक्षक भी संलिप्त पाए गए हैं.

स्कूल संचालक से पूछताछ जारी

बोर्ड अधिकारियों ने साफ किया है कि नूंह जिले में बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. स्कूल संचालकों और शिक्षकों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है. पकड़े गए 9 छात्रों पर यूएमसी केस दर्ज कर उनकी परीक्षा रद्द की जा सकती है. 8 सुपरवाइजरों को ड्यूटी से हटाकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक स्कूल संचालक से पूछताछ जारी है, अगर उनकी संलिप्तता पाई गई तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस परीक्षा केंद्र पर अब आगामी परीक्षाएं नहीं होंगी, छात्रों को अन्य केंद्रों में शिफ्ट किया जाएगा. नूंह में बोर्ड परीक्षा में नकल की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे पूरे जिले की साख पर सवाल उठ रहे हैं.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

March 27, 2025, 06:16 IST

homeharyana

बोर्ड एग्जाम में नहीं रुक रही नकल, 9 छात्र पकड़े, 8 सुपरवाइजर हटाए

Read Full Article at Source