भगवा पर लोगों का भरोसा.. NDRF की ड्रेस पर सवाल उठाने वालों को अमित शाह का जवाब

14 hours ago

Last Updated:March 25, 2025, 19:00 IST

Amit Shah News: अमित शाह ने राज्यसभा में एनडीआरएफ की भगवा पोशाक की तारीफ की और आपदा प्रबंधन बिल पर चर्चा के दौरान सत्ता के केंद्रीकरण की चिंताओं को खारिज किया.

भगवा पर लोगों का भरोसा.. NDRF की ड्रेस पर सवाल उठाने वालों को अमित शाह का जवाब

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन बिल पर अपनी बात रखी.

हाइलाइट्स

एनडीआरएफ की भगवा ड्रेस से लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिलता है.आपदा प्रबंधन केंद्र और राज्य सरकार दोनों का विषय है.बिल में सत्ता के केंद्रीकरण का कोई विषय नहीं है.

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के ड्रेस पर बेहद दिलचस्प बात कही. उन्होंने राज्यसभा में आपदा प्रबंधन बिल पर बोलते हुए कहा, “आज एनडीआरएफ की 16 बटालियनें काम कर रही हैं. मैं यह कहना नहीं चाहता, लेकिन इतना बता दूं कि एनडीआरएफ की भगवा रंग की पोशाक लोगों को भरोसा दिलाती है कि वे सुरक्षित रहेंगे.”

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा उन्होंने आगे कहा, “आपदा प्रबंधन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का विषय है. इसलिए कई सारे सदस्यों ने ये चिंता जाहिर की कि इसमें सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है, फेडरल स्ट्रक्चर को हानि होगी. मैंने सभी सदस्यों को और देश को और सभी राज्य सरकारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये एक ऐसी लड़ाई है, जिसमें ना केवल केंद्र सरकार, ना केवल राज्य सरकार, बल्कि पंचायत और हर नागरिक को जोड़ने की हमारी मंशा है.”

#WATCH | Union Home Minister Amit Shah replies to debate in Rajya Sabha on Disaster Management (Amendment) Bill, 2024

He says, “Today 16 battalions of NDRF are working. It will hurt you a little, but I can say that the saffron-coloured uniform of NDRF gives peace to the people… pic.twitter.com/VmCJj2zKTE

— ANI (@ANI) March 25, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि बिल में सत्ता के केंद्रीकरण का कोई विषय ही उपस्थित नहीं होता है. उन्होंने सदन को बताया, “ये पूरा विधेयक अगर कोई ध्यान से पढ़ेगा, तो हमारी आपदा प्रबंधन के लिए जो लड़ाई है, आपदा के खिलाफ लड़ाई है, उस लड़ाई को एक प्रकार से रिएक्टिव अप्रोच से आगे बढ़ाकर ना केवल प्रोएक्टिव अप्रोच, इनोवेटिव अप्रोच और पार्टिसिपेशन अप्रोच तक इसे पहुंचाने का प्रयास है.”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 25, 2025, 18:31 IST

homenation

भगवा पर लोगों का भरोसा.. NDRF की ड्रेस पर सवाल उठाने वालों को अमित शाह का जवाब

Read Full Article at Source