Last Updated:March 05, 2025, 11:09 IST
Shimla Temple Theft: शिमला के साईं बाबा मंदिर में चोरों ने 1 किलो चांदी का सिंहासन चुरा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. यह घटना 3 मार्च की रात हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

हिमाचल के शिमला में साईं मंदिर में चोरी.
हाइलाइट्स
शिमला साईं बाबा मंदिर से 1 किलो चांदी का सिंहासन चोरी.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों ने भगवान के दरबार को भी नहीं बक्शा और मंदिर से 1 किलो चांदी का सिंहासन ले उड़े. शिमला के साईं बाबा मंदिर में यह चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, चांदी का छत्र, आशीर्वाद मुकुट और कुर्सी के किनारे लगे चांदी के सजावटी सामान उड़ाया गया है. मामले की शिकायत विनय चंदला पुत्र निवासी सैंडल चक्कर शिमला ने की, जिसके आधार पर थाना बालूगंज में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 380 और 457 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 नकाबपोश युवक मंदिर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 3 साल पहले इसी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें चोरों ने मंदिर से चांदी के कुछ अन्य सामान चुरा लिए थे. हालांकि पुलिस ने तब चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को पकड़ लिया था.
चक्कर स्थित साईं बाबा मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने आधी रात को मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और करीब 1 किलो चांदी का सिंहासन चोरी कर फरार हो गए. यह घटना 3 मार्च की रात लगभग 12:50 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
चोरी की वारदात 3 मार्च की रात की
शिकायतकर्ता के अनुसार मंदिर में चोरी की यह वारदात 3 मार्च की रात करीब 12:50 बजे हुई. सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर देखा तो साईं बाबा के सिंहासन सहित अन्य चांदी के सामान गायब थे. फिलहाल, बालूगंज पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 11:09 IST