भाजपा विधायक के चाचा के क्रशर पर पुलिस ने डाली रेड, JCB मशीनें और टिप्पर जब्त

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 12:43 IST

Himachal Illegal Mining: हमीरपुर में भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा के क्रशर पर पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में छापेमारी की. पुलिस ने जेसीबी, टिप्पर और अन्य मशीनें जब्त कीं. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

भाजपा विधायक के चाचा के क्रशर पर पुलिस ने डाली रेड, JCB मशीनें और टिप्पर जब्तभाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा के क्रशर पर पुलिस ने दबिश दी है.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सदर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा के क्रशर पर पुलिस ने दबिश दी है. फिलहाल, पुलिस ने यहां से जेसीबी मशीन, टिप्पर सहित अन्य सामान जब्त किया है. एएसपी राजेश के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार शाम 7 बजे जिले के सुजानपुर की पुंग खड्ड में सदर विधायक आशीष शर्मा के चाचा परवीन शर्मा के क्रशर पर छापेमारी की.

पुलिस को इस क्रशर पर अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी.जबकि आधिकारिक तौर पर यह क्रशर पिछले वर्ष जुलाई महीने से बंद कर दिया गया था. लगातार हो रही बारिश और क्षतिग्रस्त रास्तों के कारण घटनास्थल तक पहुँचना चुनौतीपूर्ण था, फिर भी पुलिस टीम मौके पर पहुँचने में सफल रही. मौके पर पाया गया कि क्रशर मालिक पोकलेन और अन्य मशीनों की मदद से पत्थरों का अवैध खनन कर रहा था.छापेमारी के दौरान, खनन निरीक्षक और प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया.

एएसपी राजेश ने बताया कि पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही भारी मात्रा में मशीनरी और ताज़े निकाले गए पत्थर जब्त किए हैं. ऐसे में अब सुजानपुर के पुंग खड्ड में अवैध खनन करने वाले क्रेशर पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और क्रशर मालिक प्रवीण शर्मा विधायक के चाचा हैं.

क्या क्या जब्त किया

पुलिस ने मौके से 1 पोकलेन, 4 टिप्पर, 1 मिक्सर,2 जेसीबी मशीनें लगभग 50 टिप्पर लोड ताज़ा निकाले गए बोल्डर भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सुजानपुर थाना में दर्ज की गई है. यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 303(2) और खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धाराओं 21 और 22 के तहत पंजीकृत किया गया है. पुलिस इस मामले में माइनिंग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत होने की भी जांच कर रही है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh

First Published :

August 13, 2025, 12:40 IST

Read Full Article at Source