भारत का वो कौन-सा राज्य है, जिसे कहा जाता है 'अंडे की टोकरी'? क्या है नाम?

1 month ago

Do You Know: क्या आप जानते हैं कि भारत में वह कौन-सा राज्य है, जिसे अंडों की टोकरी भी कहा जाता है? यकीन मानिए, बहुत कम लोग होंगे, जो इसका जवाब जानते होंगे. वैसे बता दें कि यह राज्य मछली, मांस और अंडे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे विदेशों में सप्लाई किया जाता है.

News18 हिंदीLast Updated :July 26, 2024, 12:10 ISTEditor pictureWritten by
  Niranjan Dubey

01

आज के दौर में कम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. इस कारण से छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई छात्र ऐसे भी हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की भी तैयारी करते हैं. इनमें से सरकारी जॉब से लेकर प्राइवेट जॉब तक शामिल हैं. लेकिन इन तमाम जगहों पर परीक्षा को पास करने के लिए हमारे पास सामान्य ज्ञान की जानकारी का होना बहुत आवश्यक है. कई बार इंटरव्यू राउंड में सामान्य ज्ञान के सवालों को भी पूछा जाता है.

02

चाहे मीडिया सेक्टर का जॉब हो या फिर फूड इंडस्ट्री का, यह प्रश्न आपसे कभी पूछा जा सकता है कि भारत के किस राज्य को 'अंडों की टोकरी' कहा जाता है? क्या आप इस प्रश्न का उत्तर जानते हैं?

03

वैसे हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. देशभर में यह राज्य मछली, मांस और अंडे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें विदेशों में भेजा जाता है. इनकम टैक्स जमा करने के मामले में भी यह राज्य देश में छठे नंबर पर आता है. यहां से करीब सालाना 46 हजार करोड़ रुपये का इनकम टैक्स वसूला जाता है.

04

इसके अलावा, लेबर फोर्स भागीदारी में भी राज्य भारत में सर्वोच्च स्थान पर है. राज्य में 15-29 वर्ष के युवाओं की भागीदारी 45% और कुल मिलाकर 55.1% है.

05

क्या अब आपको उस राज्य का नाम याद आया? अगर अब भी समझ नहीं आया तो बता दें कि उस राज्य का नाम आंध्र प्रदेश है. इस राज्य को भारत की 'अंडे की टोकरी' कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में अंडे का उत्पादन होता है.

06

आंध्र प्रदेश में न सिर्फ सबसे ज्यादा अंडे होते हैं, बल्कि धान का पैदावार भी ज्यादा होता है. इस वजह से इसे 'चावल की टोकरी' भी कहा जाता है.

Read Full Article at Source