Last Updated:March 31, 2025, 19:39 IST
Seven Sisters News: बांग्लादेश सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस ने बीजिंग में ऐसी बातें कही हैं, जो भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाली हैं. उन्होंने उन 7 सिस्टर्स का जिक्र किया जो भारत की गर्दन हैं. अगर इन पर किस...और पढ़ें

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
हाइलाइट्स
बांग्लादेश- चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ मिला रहे हाथ.मोहम्मद यूनुस ने 7 सिस्टर्स का जिक्र कर चीन को दिया ऑफर.उधर, शहबाज शरीफ ने मोहम्मद यूनुस को फोन कर डाले डोरे.बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की नजर अब ‘भारत की गर्दन’ पर है. इतना ही नहीं, वह खुलेआम चीन को ऑफर भी देते नजर आए. चीन पहुंचे यूनुस ने कहा, भारत के ‘7 सिस्टर्स स्टेट’ का कोई समुद्री संपर्क नहीं है. बांग्लादेश 7 समंदर का गार्जियन है. इस क्षेत्र के लिए बहुत संभावनाएं है, और चीन यहां अर्थव्यवस्था का विस्तार कर सकता. यूनुस का यह बयान सिर्फ एक सामान्य टिप्पणी नहीं है, बल्कि यह भारत के लिए बड़ी चेतावनी है. बांग्लादेश खुद को एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में स्थापित करना चाहता है. जबकि चीन भारत के उत्तर पूर्व में अपनी ताकत बढ़ाने की ख्वाहिश रखता है. उधर, पाकिस्तान ने भी यूनुस से नजदीकी दिखाई है. चीन-बांग्लादेश और पाकिस्तान की दोस्ती भारत के लिए कितनी खतरनाक है, आइए समझते हैं.
यूनुस ने कहा कि भारत के 7 सिस्टर्स स्टेट का कोई समुद्री संपर्क नहीं है और बांग्लादेश इस क्षेत्र के लिए संभावनाएं खोल सकता है. इसका मतलब है कि बांग्लादेश खुद को इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब के रूप में पेश कर रहा है. चीन का नाम जोड़कर यूनुस संकेत दे रहे हैं कि अगर भारत उत्तर-पूर्व को विकसित करने में लापरवाह नजर आया, तो चीन इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सकता है. यह भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए संकट खड़ा करने वाला है.
7 सिस्टर्स पर नजर क्यों
भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा को 7 सिस्टर्स कहा जाता है. यह इलाका बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है. चीन की वर्षों से इस इलाके पर नजर है. यहां का चिकन नेक उसे खटकता है. कई बार इसे काटने की बात भी कही जाती है. अगर ऐसा हुआ तो एक तरह से भारत की गर्दन कट जाएगी. कुछ दिनों पहले बांग्लादेशी आतंकी भी पकड़े गए थे, जिनका मकसद चिकन नेक काटना था. उत्तर-पूर्वी भारत को शेष भारत से जोड़ने वाला केवल एक संकरा ज़मीनी मार्ग है, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर या चिकन नेक कहा जाता है। इसकी चौड़ाई मात्र 22-25 किलोमीटर है, जो रणनीतिक रूप से बहुत संवेदनशील है. इसे काटने का मतलब भारत का कई राज्यों से संपर्क कट जाना है.
भारत के लिए खतरा कैसे?
यूनुस का यह कहना कि बांग्लादेश 7 समंदर का गार्जियन है, यह बांग्लादेश की रणनीतिक स्थिति को दर्शाता है. भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों की प्रमुख संपर्क व्यवस्था बांग्लादेश के जरिए ही आसान हो सकती है. बांग्लादेश यह संकेत देना चाहता है कि वह इस क्षेत्र की भौगोलिक बाधाओं को हल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. चीन को बांग्लादेश में निवेश का न्योता देना भारत के लिए चेतावनी की तरह है, क्योंकि चीन पहले ही बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत बांग्लादेश में भारी निवेश कर रहा है. अगर चीन बांग्लादेश के जरिए भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों तक पहुंच बनाता है, तो यह भारत के लिए एक बड़ा सुरक्षा खतरा बन सकता है.
चीन को रिझाने की कोशिश
यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन अपने प्रभाव को दक्षिण एशिया में बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. बांग्लादेश और भारत के बीच हाल ही में कुछ व्यापारिक और जल समझौतों को लेकर तनाव रहा है, और यूनुस का यह बयान भारत पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकता है. बांग्लादेश चीन से बड़ा निवेश और आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहता है, और यह बयान चीन को रिझाने की कोशिश हो सकती है. भारत और बांग्लादेश के संबंध प्रधानमंत्री शेख हसीना के दौरान मजबूत रहे हैं, लेकिन अगर भविष्य में राजनीतिक परिदृश्य बदलता है, तो यह भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
पाकिस्तान ने भी चली चाल
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ फोन पर बात की. शरीफ ने कहा कि अप्रैल में पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इशाक डार ढाका जाएंगे, उनके साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा. यह वही पाकिस्तान जो शेख हसीना के वक्त बांग्लादेश को अपना दुश्मन मानता था. लेकिन अब शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश पर डोरे डालने में लगा हुआ है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 19:39 IST