Last Updated:February 26, 2025, 21:58 IST
भारत ने 23 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराया, लेकिन वायरल वीडियो 2024 का है जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में डांस किया था.

भारतीय टीम के पुराने वीडियों को चैंपियंस ट्राफी से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. 23 फरवरी 2025 को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर 19 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से यह मैच जितने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने डांस कर जश्न मनाया.
पीटीआई चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 2024 का है, जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान डांस किया था. यूजर्स पुराने वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर ने 23 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऐतिहासिक जीत! चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया के इस गौरवशाली प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों ने मिलकर डांस किया और यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारत की क्रिकेटिंग श्रेष्ठता का प्रमाण है! और विराट तो विराट ही है. जय हिंद! जय भारत!’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर 23 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, क्रिकेट किंग विराट कोहली का शानदार शतक King Kohli 51*शतक डांस तो बनता है. भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं. पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
पड़ताल:
वायरल दावे का सच जानने के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस के जरिये रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें BCCI के एक्स हैंडल पर 5 जुलाई 2024 को पोस्ट गया मूल वीडिया मिला. पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
पड़ताल की अगली कड़ी में हमें hotstar पर भी इसका मूल वीडियो मिला, hotstar के वीडियो कैप्शन के अनुसार, टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया और सभी खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
पड़ताल के अंत में नवभारत टाइम्स (NBT) की वेबसाइट पर 5 जुलाई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. यहां वायरल वीडियो का विजुअल मौजूद था। NBT की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 जुलाई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के साथ मिलकर शानदार अंदाज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया.
BCCI ने टी20 वर्ल्ड चैंपियंस का स्वागत करने के लिए वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक सम्मान समारोह रखा था. जहां भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. रिपोर्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
पीटीआई चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 2024 का है, जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान डांस किया था. यूजर्स पुराने वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
दावा
चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद भारतीय टीम ने किया डांस.
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी निकला.
निष्कर्ष
हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 2024 का है, जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान डांस किया था. यूजर्स पुराने वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
(This story was originally published by ptinews.com, and republished by hindi.news18.com as part of the Shakti Collective.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 21:58 IST