Last Updated:September 04, 2025, 20:13 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा है कि भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में समझौता नहीं करेगा. ट्रेड डील की असफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण कृषि और डेयरी सेक्टर था. अमेरिका चाहता था कि भारत अपना विशाल कृषि बाजार खोले, लेकिन भारत ने इनकार किया. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गोयल ने कहा, ‘हमारे किसानों, मछुआरों और एमएसएमई की हितों के साथ कोई समझौता संभव नहीं. इसके अलावा कोई भी कदम जो हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करे, वह स्वीकार्य नहीं है. भारतीयों की आस्था से जुड़े मुद्दों पर हम कभी पीछे नहीं हटेंगे.‘ यह बयान खास मायने रखता है क्योंकि अमेरिकी डेयरी उत्पादों को भारत में लाने पर विवाद है. अमेरिका की डेयरी इंडस्ट्री में गायों को मांसाहारी आहार खिलाया जाता है, जो भारतीय धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है.
‘भारत-अमेरिका की दोस्ती बड़ी गहरी’
गोयल ने कहा कि कुछ बयानों से संबंध प्रभावित नहीं होते, भारत-अमेरिका की दोस्ती गहरी है और समय के साथ और मजबूत होगी. कॉमर्स मिनिस्टर ने कहा, ‘भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत अहम है. यह आपसी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित है. कुछ बयान आते हैं, पर उनका असर लंबे समय तक नहीं रहता. यह रिश्ता बहुआयामी है और समय के साथ और मजबूत होगा.’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेद हैं, लेकिन संवाद जारी रहेगा. भारत और अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार पहले से ही 190 अरब डॉलर से ज्यादा का है और आने वाले समय में और बढ़ेगा.
ट्रंप प्रशासन के ‘तीखे’ बयान पर क्या बोले?
गोयल ने ट्रंप प्रशासन के सलाहकार पीटर नवारो के हालिया बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी. नवारो ने यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी की जंग’ कहा और भारत को रूस का ‘लॉन्ड्रोमैट’ करार दिया था. उन्होंने यहां तक कहा कि भारत के ‘ब्राह्मण वर्ग’ ने रूस से कच्चा तेल खरीदकर लाभ उठाया है.
इस पर गोयल ने कहा, ‘यह बयान निजी राय या गलतफहमी हो सकती है. पर इससे भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मैं इन बयानों की भाषा से हैरान था, लेकिन रिश्ते इतनी आसानी से नहीं टूटते.’
गोयल ने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में भारत और अमेरिका किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि रक्षा, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप्स और ऊर्जा सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में गहराता जा रहा है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 04, 2025, 20:13 IST