मंच पर चढ़ा और गायक का कॉलर पकड़ लिया..भक्ति जागरण मंच पर अश्लील गाना का विरोध

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 14:35 IST

Jamui News: बदलते दौर के साथ नैतिक पतन की बातें अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब समाज से ही विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. बिहार के जमुई में तब ऐसा ही मामला सामने आया जब एक मशहूर गायक ने महिला गायिकाओं की उपस...और पढ़ें

मंच पर चढ़ा और गायक का कॉलर पकड़ लिया..भक्ति जागरण मंच पर अश्लील गाना का विरोध

अश्लील गाना गाने के विरोध में युवक ने मंच पर गायक आशीष लाल यादव का कॉलर पकड़ लिया.

हाइलाइट्स

भक्ति जागरण की आड़ में अश्लील गाना गाने पर जमुई में बवाल हो गया. जागरण के मंच पर महिला डांसर के ठुमके और अश्लील गाने का विरोध. युवक ने मंच पर चढ़ मगही गायक आशीष लाल यादव का पकड़ा कॉलर. स्थिति को बिगड़ता हुआ देख कार्यक्रम रद्द कर मौके से भागे मगही गायक.

जमुई. धार्मिक आयोजन के नाम पर भक्ति जागरण के आड़ में अश्लील गानों पर बार-बार या महिला डांसर के ठुमके लगाने का विरोध शुरू हो गया है. जमुई जिले के एक सुदूर गांव में रात में आयोजित भक्ति जागरण के दौरान ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां मंच पर महिला डांसर अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही थी और मशहूर गायक मंच से अपनी प्रस्तुति दे रहा था. तभी एक युवक मंच पर चढ़ गया और अश्लील गाना गाने और उसे पर ठुमके लगाने का विरोध करते हुए गायक आशीष लाल यादव की कॉलर पकड़ लिया. स्थिति यही नहीं रही, बल्कि अफरा-तफरी के माहौल और हंगामे के बीच कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. वहीं, गायक को अपनी टीम के साथ मौके से भागना पड़ा.

दरसअल, जमुई जिले के झाझा इलाके के मणिकुरा आश्रम में चल रहे श्री श्री 1008 शिव शक्ति महा रूद्र महायज्ञ के अंतर्गत शनिवार की रात को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मगही के प्रसिद्ध गायक आशीष लाल यादव को खास तौर से आमंत्रित किया गया था. निर्धारित समय पर आशीष लाल यादव मंच पर महिला डांसर के साथ पहुंचे भी. पूजा समिति के लोगों ने उनका स्वागत किया और मंच पर आते ही उन्होंने दर्शकों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद गाना शुरू किया, लेकिन भक्ति गानों की जगह गायक ने अश्लील मगही गाना शुरू कर दिया. इससे नाराज होकर एक युवक ने पहले मंच के नीचे से ही विरोध करना शुरू किया. जब उसकी बात नहीं मानी गई तो वह मंच पर चढ़ गया और गायक का कॉलर पकड़ लिया. इस घटना से मंच पर और दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. इसके साथ ही, कुछ आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी भी की.

हालात बिगड़ते देख पूजा समिति और स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला. इस बीच लोगों की भारी नाराजगी के बाद कार्यक्रम को बीच में ही रद्द कर दिया गया. गायक आशीष लाल यादव कार्यक्रम स्थल से भाग निकले और वापस पटना लौट गए. इस घटना के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से सारी घटना को उजागर किया. लाइव में युवक ने बताया कि कार्यक्रम भक्ति जागरण के लिए आयोजित था, लेकिन गायक ने अश्लील गाने गाकर माहौल बिगाड़ दिया. युवक ने आशीष यादव की कड़ी आलोचना की और उनके गानों पर सवाल खड़े किए.

आयोजन समिति के सचिव मनीष कुमार यादव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को खराब किया गया. भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण प्रशासन और हम लोगों के द्वारा भीड़ को नहीं संभाल पाए. कार्यक्रम की जानकारी झाझा पुलिस को दी गई थी. उन्होंने कहा कि कोई अश्लील गाना नहीं गाया गया था,भक्ति जागरण कार्यक्रम था और भक्ति गाना ही गाया. असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी भी की गई.वहीं, मामले में झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गायक आशीष यादव का प्रोग्राम कराया गया था,भीड़ ज्यादा थी और इस दौरान यह घटना घटी. उन्होंने पत्थरबाजी घटना से इनकार किया है.

First Published :

April 06, 2025, 14:35 IST

homebihar

मंच पर चढ़ा और गायक का कॉलर पकड़ लिया..भक्ति जागरण मंच पर अश्लील गाना का विरोध

Read Full Article at Source