नई दिल्ली: शादी के दिन के लिए कपल के कई सपने होते हैं. इसके लिए कई महिने पहले से ही दूल्हा-दुल्हन तैयारी करते हैं. जयमाल से लेकर मंडप किस तरह से सजेगा, ड्रेस कैसा होगा इस सबकी प्लानिंग करते हैं. हालांकि इस दौरान किसी के मन में ये ख्याल नहीं आता है कि इस दिन कुछ बुरा हो सकता है. लेकिन दिल्ली के साहिबाबाद में एक ऐसी घटना घटी है जिसे दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार शॉक में है.
दरअसल सिंकरपुर रोड स्थित बैंक्वेट हाल एक शादी हो रही थी. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन मंडप पर जयमाल के लिए तैयार थे. फिर दूल्हे ने दुल्हन को जयमाल पहनाया. और आगे की प्रोसेस में पूरा परिवार लग गया. इस दौरान दूल्हा एक अजीब हरकत करने लगा. इसके बाद दुल्हन को शक हुआ.
दूल्हा छुपकर कर रहा था ये काम
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार दूल्हा जयमाल के बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा. एकबार जब दूल्हा वॉशरूम गया तो कुछ देर तक नहीं लौटा. फिर दुल्हन को शक हुआ और उसने परिवार वालों से उसे देखने के लिए कहा. जब उसकी तलाश की गई तो वह अपने दोस्तों साथ मंच के पीछे पाया गया. वह दोस्तों के साथ नशे की गोली खा रहा था. जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो वह वॉश रूम जाने का बहाना बनाने लगा. दूल्हे के हावभाव से पता चला कि उसने नशा किया हुआ है.
जयमाल का प्रोग्राम जब हो गया उसके बाद फिर दूल्हा मंडप से गायब हो गया. फेरे डालने की तैयारी के बीच वह फिर से छुपकर नशे की गोलियां खाने लगा. दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे की इस हरकत को देखकर हैरान रह गए. जैसे ही परिवार को दूल्हे की इस हरकत की सच्चाई पता चली शादी में हंगामा मच गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. परिवार वालों दूल्हे के परिवार पर 10 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया.
Tags: Delhi news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
December 2, 2024, 11:54 IST