मनमोहन सिंह हमेशा नीले रंग की पगड़ी ही क्यों पहनते थे, क्या UK से था कनेक्शन?

14 hours ago

हाइलाइट्स

मनमोहन सिंह हमेशा नीले रंग की पगड़ी पहनते थेपगड़ी का रंग उनकी पहचान बन गया था ऐसा वे अपने कॉलेज के जमाने से करते हैं

Manmohan Singh Blue Turban: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में देहांत हो गया है. वे एक राजनीतिज्ञ के तौर पर कम एक अर्थशास्त्री के तौर पर अधिक जाने जाते रहे थे. यही वजह थी की तमाम राजनैतिक विरोधों के बावजूद विपक्षी नेता भी उन्हें भरपूर सम्मान देते थे. उनके व्यक्तित्व की सबसे खास बात उनका धीमे बात करने का अंदाज और सादगी थी. वे हमेशा ही आसमानी नीले रंग की पगड़ी पहनते थे. ऐसा लगता था कि इसके पीछे कोई खास कारण, लेकिन 2006 में उन्होंने खुद ही इस राज से पर्दा उठाया था.

सिखों में पगड़ियों का रंग
आमतौर पर ऐसा सिखों में  किसी तरह का नियम नहीं है कि वे एक ही रंग का पगड़ी पहने. वैसे भी पगड़ियों में पीले रंग या बसंती की पगड़ी को ज्यादा पहना जाता है. कई बार केसरिया रंग की पगड़ी भी खूब देखी जाती है. लेकिन आम सिख कई रंग की पगड़ी पहनता है. इसमें आम लोगों में सफेद रंग की पगड़ी ज्यादा देखी जाती है.  वहीं कई लोग अपनी वेशभूषा के रंग के मुताबिक पगड़ी के रंग को चुनते हैं. इसमें काली, पीली, लाल, हरी गुलाबी और नीले रंग की पगड़ी भी देखने को मिलती है.

पर केवल नीले रंग की पगड़ी
मनमोहन सिंह पर भी किसी तरह के रंग की पाबंदी नहीं थी. वे सिख तो थे, लेकिन वे कट्टर सिख भी नहीं ना ही वे केवल धर्म के प्रति समर्पित थे.  कई सिख जो केवल अपने ही धर्म का कड़ाई से पालन करते हैं उनमें एक ही रंग की पगड़ी का नियम नहीं है, पर फिर भी वे पीले रंग की पगड़ी ज्यादा पहनते हैं. लेकिन अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह राजनीति में आने से पहले भी हमेशा ही नीली पगड़ी में दिखे.

Manmohan Singh Death News, Manmohan Singh Death, Manmohan Singh special, Blue turban of Manmohan Singh, Manmohan Singh last rites, Manmohan Singh, India news, Manmohan Singh news,

डॉ मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी उनकी सादगी का हिस्सा बन गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

तो क्या किसी विचारधारा का असर
मनमोहन सिंह एक शिक्षित और सरल व्यक्ति थे.  लेकिन वे किसी एक खास विचारधारा से बंधे व्यक्ति नहीं लगते थे. कई लोग सोचते हैं कि अर्थशास्त्री होने के कारण उन पर मार्क्सवाद हावी होगा. लेकिन ना तो वे मार्क्सवादी थे ना ही उनकी पगड़ी लाल थी. भारत में नीला रंग पिछले कई दशकों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा है, लेकिन मनमोहन की पगड़ी का रंग भी वैसा नीला नहीं था.

उन्होंने खुद किया इसका खुलासा
मनमोहन सिंह ने खुद साल 2006 में एक समारोह में इस बारे में बताया है कि उनकी पगड़ी रंग के पीछे क्या वजह है. यह मौका था जब कैम्ब्रिज ने उन्हें लॉ के डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा था. समारोह में प्रिंस फिलिप ने लोगों का ध्यान उनकी पगड़ी के रंग की तरफ दिलाया था. प्रिस फिलिप ने कहा था इनकी पगड़ी का रंग देखिए. इस पर दर्शकों ने तालियां बजाई थीं. तब सिंह ने इसकी कहानी खुद बताई थी.

Manmohan Singh Death News, Manmohan Singh Death, Manmohan Singh special, Blue turban of Manmohan Singh, Manmohan Singh last rites, Manmohan Singh, India news, Manmohan Singh news,

कैम्बिज के एक समारोह में डॉ मनमोहन सिंह ने पगड़ी का राज खोला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

तो क्या है उनकी पगड़ी के रंग की कहानी
डॉ सिंह ने पगड़ी के रंग को अपना फेवरेट बताते हुए कहा कि जब वे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे, तब भी वे इसी रंग की पगड़ी पहना करते थे और इसलिए उनके साथी उन्हें ब्लू टर्बन निकनेम से यानी नीली पगड़ी वाला  बुलाने लगे थे. उन्होंने साफ किया कि यह रंग उनकी व्यक्तिगत पसंद है और इसका किसी पंथ या विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: Explainer: कौन सी थी वो किताब जिसे पढ़कर रामानुजन बने दुनिया के महान गणितज्ञ?

इसमें कोई संदेह नहीं कि मनमोहन सिंह की पगड़ी का रंग उनके व्यक्तित्व को दिखाता है और उनका हिस्सा ही बन गया था. जब भी उनका कभी रंगीन कार्टून बनता था तो उनकी पगड़ी इसी रंग की हो गई थी. बिना इस रंग की पगड़ी के उनके बारे में सोचना असंभव है. जिस तरह से नीला रंग प्रेरणा और ज्ञान का प्रतीक है , वे भी भारत में प्रेरणा और ज्ञान कि प्रतीक होने के साथ एक प्रगतिशील, समावेशी और आर्थिक रूप से जीवंत भारत के  नजरिए इस रंग के जरिए जाने जाएंगे.

Tags: Dr. manmohan singh, Indian economy, Indian politics, Manmohan singh

FIRST PUBLISHED :

December 28, 2024, 11:13 IST

Read Full Article at Source