ममता का उत्तराधिकारी कौन, किसके पास होगी TMC की कमान? दीदी ने दे दिया जवाब

2 weeks ago

कोलकाता: ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी कौन होगा, फ्यूचर में टीएमसी की कमान किसके हाथ में होगी? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुलासा कर दिया है. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने साफ कहा कि इसका फैसला पार्टी सामूहिक रूप से करेगी, वह अकेले नहीं लेंगी.

न्यूज18 बंगला को दिए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने साफ किया, ‘उत्तराधिकारी कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी.’ लोग हैं, पार्टी कार्यकर्ता हैं, मनुष्य के बिना कुछ भी संभव नहीं है. संदेश बिल्कुल साफ है कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, खुद से काम नहीं चलेगा. पार्टी एकजुट थी, है और रहेगी. यहां अहंकार काम नहीं करेगा.’

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी कलह के बीच ममता बनर्जी का यह बयान आया है. पार्टी के भीतर पुराने और युवा नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है. ममता बनर्जी ने एकाधिकार की बातों को खारिज करते हुए कहा कि मैं पार्टी नहीं हूं. हम सब मिलकर पार्टी हैं. यह एक परिवार है और यहां फैसले सामूहिक रूप से लिए जाते हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी अपनी शर्तें नहीं थोप सकता है और न ही किसी पर हावी हो सकता है. उन्होंने कहा, “पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है. हमारे पास विधायक हैं, सांसद हैं, बूथ कार्यकर्ता हैं, यह एक संयुक्त प्रयास है. नई पीढ़ी को मौका देने की बात पर संतुलित रवैया अपनाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “सभी (पुरानी और नई पीढ़ी के नेता) महत्वपूर्ण हैं. आज का नवागंतुक कल का अनुभवी होगा.

Tags: CM Mamata Banerjee, Mamata banerjee

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 08:51 IST

Read Full Article at Source