जरा सोचिए, आपको तुनकमिजाजी और नखरे दिखाने के लिए अच्छी-खासी रकम मिले तो? आप कहें और फट से आपके अकाउंट में पैसे आ जाएं तो? मर्द आपके ऊपर पैसे लुटाने को बेताब हो जाएं? खुद को 'पेशेवर बिगड़ैल बच्चा' बताने वाली ब्लेयर रिचर्ड्स ने ऐसे ही पिछले चार साल में $700,000 (लगभग 5 करोड़ रुपये) कमाए हैं. वह अपने 'पैसे वालों गुलामों' या उनकी भाषा में 'finsubs' से पैसे लेती रही हैं.
अगर आपको Finsub का मतलब नहीं पता तो खुद को कोसिए मत. यह नए जमाने की भाषा है. इंटरनेट की दुनिया में इसका मतलब होता है कि आप किसी व्यक्ति के वित्तीय गुलाम बन जाएं. यानी आपके पैसों पर उनका कंट्रोल हो, वे जब चाहें, जैसे चाहें आपका पैसा उड़ाएं. कुछ लोगों, खासकर ब्लेयर जैसी लड़कियों ने इस डायनैमिक्स पर पूरा करियर बना लिया है.
कैसे होती है इस तरह की कमाई?
ब्लेयर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में लोगों को अपनी कमाई के सबूत दिखाए. उनका अकाउंट 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए है तो सोच-समझकर विजिट करें. उन्होंने वीडियो में समझाया कि वे सोशल मीडिया पर पेज बनाती हैं जो ऐसे 'फिनसब' को आकर्षित करते हैं. उनके वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: मिलिए एआई मॉडल ऐताना से... हर महीने कमाती है 9 लाख रुपये और जमकर करती है ये सब काम
ब्लेयर ने वीडियो के कैप्शन में कहा, '"कोई सीमा नहीं! आप वास्तव में आजीविका के लिए एक पेशेवर बिगड़ैल बच्चे की तरह काम कर सकते हैं! पिछले 4 वर्षों में, मैंने एक उपनाम के तहत सामान्य सोशल मीडिया पेज और फैन साइट्स बनाकर $700k (लगभग ₹5 करोड़) कमाए हैं, जिसका ब्रांड केवल इस तरह के सब्सक्राइबर को आकर्षित करना है. इस डायनैमिक्स में आपके पास पावर है, आपको तब तक कपड़े उतारने की जरूरत नहीं, जब तक कि यह आपको सशक्त न बनाए और आप इसे पूरी तरह से अपने फोन से कर सकते हैं!'
कैसी-कैसी प्रतिकियाएं?
लोगों को कमाई का यह तरीका बड़ा अजीब लगा. कुछ ने चेताया कि शायद ब्लेयर जैसी लड़कियों को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, '"कोई भी व्यक्ति तब तक पैसे नहीं देता जब तक कि उसे इससे छुटकारा पाने की जरूरत न हो या चैरिटी के लिए कर छूट न हो. सावधान बहन.' दूसरे ने लिखा, 'कई पुरुष आपको धोखा दे रहे हैं, है न? मैंने ऐसी कई महिलाओं की कहानियां देखी हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है.'