महाकुंभ का वेस्‍ट मैनेजमेंट सीखेंगे 25 देश, ‘जयपुर घोषणापत्र’ होगा तैयार

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 20:28 IST

जयपुर में आयोजित “भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में वेस्‍ट मैनेजमेंट सीखेंगे. इसका आयोजन 3-5 मार्च को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा. आयोजन का विषय "रियलाइजि...और पढ़ें

महाकुंभ का वेस्‍ट मैनेजमेंट सीखेंगे 25 देश, ‘जयपुर घोषणापत्र’ होगा तैयार

केन्द्रीय शहर विकास मंत्री मनोहर लाल जानकारी देते हुए.

नई दिल्‍ली. विश्‍व का अब तक का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है. यहां पर 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं. यहां की हर व्‍यवस्‍था अपने आप में खास है. इन्‍हीं में से वेस्‍ट मैनेजमेंट भी एक है, जिसको 25 देश जयपुर में आयोजित “भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में सीखेंगे. इसका आयोजन 3-5 मार्च को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा. आयोजन का विषय “रियलाइजिंग सर्कुलर सोसाइटीज टूवार्ड्स एचीविंग एसडीजी एंड कार्बन न्यूट्रीलिटी इन एशिया पेसिफिक” होगा.

केन्द्रीय शहर विकास मंत्री मनोहर लाल ने आज यह जानकारी दी और कहा कि इस सम्मेलन में 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिसमें पूर्ण सत्र, देश-विशिष्ट चर्चाएं, थीम-आधारित गोलमेज सम्मेलन, साथ ही जानकारी के आदान-प्रदान और नेटवर्किंग के अवसर शामिल होंगे.

एक समर्पित ‘इंडिया पैवेलियन’ 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी डोमेन में भारत की उल्लेखनीय पहलों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा. इस पैवेलियन में प्रमुख मंत्रालयों और राष्ट्रीय मिशनों की प्रदर्शनियां होंगी. यह ‘मंत्रियों और राजदूतों की गोलमेज वार्ता’, ‘मेयरों की वार्ता’, ‘नीति वार्ता’ और सीआईटीआईआईएस 2.0 कार्यक्रम के तहत समझौतों पर हस्ताक्षर जैसे सत्रों के साथ आपसी जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक केन्द्र के रूप में भी काम करेगा.

फोरम एक अंतरराष्ट्रीय ‘3आर व्यापार और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी’ की मेजबानी करेगा, जो 40 से अधिक भारतीय और जापानी व्यवसायों और स्टार्ट-अप्स की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों, विचारों और समाधानों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

उन्‍होंने बताया कि 12वें फोरम का समापन एशिया-प्रशांत देशों में संसाधन-कुशल, सर्कुलर इकोनॉमी में परिवर्तन को सक्षम करने के लिए ‘जयपुर घोषणापत्र’ को अपनाने के साथ होगा और इसे अगले मेजबान देश को सौंप दिया जाएगा. जयपुर घोषणा (2025-34) हनोई घोषणा (2013-23) पर आधारित है और इसका उद्देश्य भाग लेने वाले देशों को 3आर और परिपत्र अर्थव्यवस्था नीतियों और कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करना है, जो ‘टेक-मेक-डिस्‍पोज’ अर्थव्यवस्था से सर्कुलर इकोनॉमी में बदलाव को सक्षम बनाता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 24, 2025, 20:28 IST

homenation

महाकुंभ का वेस्‍ट मैनेजमेंट सीखेंगे 25 देश, ‘जयपुर घोषणापत्र’ होगा तैयार

Read Full Article at Source