मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले वोट के बदले कैश कांड की एंट्री हो गई है. महाराष्ट्र में भाजपा नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. इसे लेकर पालघर के वसई-विरार में जमकर हंगामा हुआ. बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि, भाजपा नेता तावड़े ने इन आरोपों को खारिज किया है. इस तरह महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब कैश कांड पर आ गई है. यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब 20 नवंबर को वोटिंग है.
दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को उस समय बवाल मच गया, जब बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को प्रभावित करने के लिए कथित तौर पर पैसे बांटने का आरोप लगा. बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े उनके उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे. कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है. कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में बहुजन विकास अघाड़ी के समर्थक तावड़े के सामने नोट लहराते दिखे.
कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर घेरा
कांग्रेस ने एक्स पर शेयर अपने वीडियो में कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा ने आरोपों को खारिज किया?
हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है. भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि जब पांच करोड़ पकड़ा जाएगा तब हम इसे सही मानेंगे, ये सब विपक्ष की नौटंकी है. ये सब नौटंकी है. विनोद तावड़े बड़े नेता हैं. क्या वो एक विधानसभा में पैसे बाटेंगे? ये हास्यास्पद है. विरोधी दल को लगने लगा है कि महायुति की सरकार बन रही है. इसीलिए ये नैरेटिव सेट किया जा रहा है. इसकी जांच चुनाव आयोग और पुलिस करेगी.
विनोद तावड़े का बिहार कनेक्शन
अब जानते हैं विनोद तावड़े का बिहार कनेक्शन. विनोद तावड़े भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. विनोद तावड़े अभी बिहार भाजपा के प्रभारी हैं. लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में बिहार में एनडीए का शानदार प्रदर्शन रहा था. भाजपा प्रभारी रहते विनोद तावड़े ने 40 में से 30 सीटें एनडीए की झोली में डाली थी. इसी प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा ने बिहार भाजपा के प्रभारी को नहीं बदला और विनोद तावड़े को बनाए रखा. वह अब विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुट चुके हैं. विनोद तावड़े महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. तावड़े का जन्म 20 जुलाई 1964 मुंबई के गिरगांव इलाके में एक मराठी परिवार में हुआ.
Tags: BJP, Maharashtra Elections, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:42 IST