महाराष्ट्र में NDA में टूट! अजित पवार का ऐलान- अपने दम पर यह चुनाव लड़ेगी NCP

1 month ago

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद परिस्थिति पूरी तरह बदल गई है. लोकसभा चुनाव में एनडीए की बुरी हार के बाद गठबंधन के भीतर ही सिरफुटव्वल शुरू हो गया है. इस चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन को लेकर जहां संघ ने एनसीपी के अजित पवार के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है वहीं एनसीपी भी अब आक्रामक हो गई है. अपने विधायकों और नेताओं की बगावत से आजिज अजित पवार ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी.

उन्होंने कहा है कि भले ही हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं, लेकिन हम स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहते हैं. अजित पवार ने यह भी भविष्यवाणी की कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में होंगे. साथ ही कल्याणीनगर मामले को लेकर विधायक पर लगे आरोपों और जिला योजना की बैठक में शरद पवार को कथित तौर पर बोलने नहीं देने को लेकर भी अजित पवार ने सफाई दी.

भगदड़ थामने की कोशिश
अपनी पार्टी के पुणे इकाई को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि एनसीपी अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. ऐसे में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम में जुट जाना चाहिए. अजित पवार के इस बयान को उनकी पार्टी के भीतर मची भगदड़ को थामने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, अजित पवार का यह बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि हाल ही में पिंपरी चिंचवाड़ में बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं ने एनसीपी शरद गुट का दामन थाम लिया है.

अजित पवार की चुनौती
लोकसभा चुनाव में एनसीपी के खराब प्रदर्शन के बाद अजित पवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की है. हालांकि, स्थानीय निकायों के चुनाव की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है.

कल्याणीनगर दुर्घटना मामले में विधायक सुनील टिंगरे से तीन से चार बार पूछताछ हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला, इसलिए उनकी बदनामी हो रही है. अजित पवार ने कहा है कि लोग जनप्रतिनिधि होने के नाते मदद के लिए बुलाते हैं, इसलिए मुझे जाना पड़ता है. पुणे में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में फंड आवंटन पर झूठी कहानी गढ़ी गई. यह कहना स्पष्ट रूप से झूठ है कि बुजुर्गों को बोलने की अनुमति नहीं थी. मैंने अभी नियम बताए हैं. लेकिन अजित पवार ने सुप्रिया सुले पर तंज कसते हुए कहा कि ये सही नहीं है कि उनसे एक बार फिर झूठ बोला गया.

Tags: Ajit Pawar, Maharashtra News, NCP Leader

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 11:41 IST

Read Full Article at Source