मां की गोद में बैठी ये बच्ची है भारतीय सिनेमा की बड़ी हीरोइन, मचा रही धूम

1 month ago

हाल ही में इंटरनेट पर एक मशहूर अभिनेत्री के बचपन की तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, वो अभिनेत्री पहचान में नहीं आ रही है और यहां हम आपको उसी हीरोइन की मासूमित भरी पिक्चर्स से आपको रूबरू करा रहे हैं.

News18IndiaLast Updated :March 5, 2025, 18:39 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

इस फोटो में दिख रही बच्ची वर्तमान में तमिल सिनेमा की एक प्रमुख स्टार अभिनेत्री है, जिसने अब तक अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है

02

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस अभिनेत्री के पिता, भाई और बहन सभी फिल्म इंडस्ट्री से हैं. पूरा परिवार ही सिनेमा में धूम मचा रहा है.

03

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी इस मशहूर अभिनेत्री ने बतौर लीड फिल्म भारतीराजा से अपने करियर की शुरुआत की थी.

04

क्या आप जानते हैं कि यह अभिनेत्री कौन है, जो अपने बेहतरीन अभिनय और डांस के लिए आज भी तमिल सिनेमा में लोकप्रियता हासिल की है.

05

यह बच्ची राधिका है, जो तमिल फिल्म उद्योग और राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता एमआर राधा की बेटी है.

06

अभिनेता सरथकुमार की पत्नी राधिका अपने अभिनय से तमिल दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं. राधिका सरथकुमार न सिर्फ अभिनेत्री बल्कि एक फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक और राजनीतिज्ञ हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा, टीवी धारावाहिकों और वेब सीरीज के साथ-साथ हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं.

07

वो एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो नंदी पुरस्कार, तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण की प्राप्तकर्ता हैं. 62 साल की राधिका की लव लाइफ की बात करें तो वे 3 बार शादियां कर चुकी हैं.

08

अभिनेत्री की पहली शादी प्रताप पोथेन से हुई थी और दूसरी रिचर्ड हार्डी से, जिनसे उनका बेटा Rayanne Hardy है. अभिनेत्री फिलहाल अभिनेता सरथकुमार के साथ रिश्ते में हैं और उनसे उनका एक बेटा Rahul Sarathkumar है.

Read Full Article at Source