Rape and murder news: आजकल लोगों को न जाने क्या हो गया है. गुस्से पर जरा भी कंट्रोल नहीं रह गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक शख्स ने अपनी 8 दिन की बेटी को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसके बारे में जानकर लोगों का कलेजा कांप गया. हाल ही में रेप और हत्या के आरोपी पिता ने अपना अपराध कबूल किया था. हैवानियत को अंजाम देने वाले इस कथित शैतान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो बच्ची को रोते देखना चाहता था. उसे दर्द देना चाहता था. इसलिए उसने बच्ची को ऐसी यातनाएं दीं, जिन्हे दुधमुंही बच्ची सह न सकी और मर गई.
मामला दक्षिण अफ्रीका का है और कलियुगी बाप का नाम ह्यूगो फेरेरा है. जिसने बच्चे का डाइपर खरीदने बाजार गई पत्नी की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया और अपनी ही बेटी को दर्नादक मौत देकर शांत बैठ गया. वो ऐसा बरताव कर रहा था मानो उसे कुछ पता ही न था.
दुश्मन की बेटी के साथ भी कोई ऐसा न करता...
दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट न्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध को अंजाम देते समय ये वहशी-दरिंदा बेहद गुस्से में था वो हर हाल में बच्ची को चोट पहुंचाना चाहता था. फेरेरा ने जून 2023 में अपने घर पर नवजात बच्चे को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा देते हुए उसका यौन शोषण किया. गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई. यह भयावह घटना तब हुई जब बच्ची की मां, मॉरीन कथित तौर पर डायपर खरीदने के लिए पति फ़ेरेरा के पास बच्चे को अकेला छोड़कर गई थीं. मां वापस लौटी तो उसने देखा कि बच्ची बुरी तरह जख्मी थी.
अस्पताल में सहम गए थे डॉक्टर
बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. फ़ेरेरा ने अपनी हैवानियत के बारे में जो कुछ कहा और बच्ची के साथ हैवानियत की जो वजह बताई उसे जानकर किसी को भी भयानक गुस्सा आ जाएगा. पुलिस पूछताछ के दौरान, फरेरा ने इस भयावह कृत्य के पीछे अपने इरादों के बारे में बताते हुए कहा, ' वह बच्ची को रोते हुए देखना चाहता था.' जिससे यह संकेत मिलता है कि उसके कार्य शिशु को चोट पहुंचाने की इच्छा से प्रेरित थे. अपनी दलील में, उसने आगे कहा, 'बच्ची को उसके साथ अकेले छोड़े जाने से दुखी था. उसने बच्ची को फीड कराने के लिए पत्नी मारीन को पांच मिनट के भीतर लौटने को कहा था, जब वो नहीं लौटी तो गुस्से से आगबबूला होकर ऐसा कर दिया.'
मैंने बच्ची की गर्दन को जोर से पकड़ा और उसे बार-बार मारा: आरोपी
आरोपी ने बताया- 'बच्ची रोने लगी, जिससे मेरा गुस्सा और बढ़ गया. मैंने बच्ची की गर्दन को जोर से पकड़ा और उसे बार-बार मारा. मैंने उसके सिर को उस सतह पर धकेल दिया जिस पर मैं काम कर रहा था. मैं स्वीकार करता हूं कि यह एक क्रूर और भीषण हमला था, खासकर इतनी छोटी बच्ची की पिटाई गलत और अवैध थी, लेकिन मैंने इसे जानबूझकर किया.'
सजा का ऐलान होना बाकी
आरोपी ने बच्ची की चोटों को उसकी मां से भी छिपाया, जबकि वो उसकी नाजुक हालत के बारे में जानता था फिर भी उसने पिटाई जारी रखी, जबकि उसे पता था कि ऐसा करने से बच्ची मर सकती है. फिलहाल मामला कोर्ट में है. ट्रायल चल रहा है. आरोपी वेल्वरडिएंड के पास एक रेलवे हाउस में अपने अक्षम्य अपराध के लिए सजा सुनाए जाने का इंतजार कर रहा है. लोगों का कहना है कि इस शैतान के लिए मौत की सजा भी कम है.