Last Updated:August 18, 2025, 16:02 IST
Bihar Chunav 2025 : बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने फर्जी मतद...और पढ़ें
गिरिराज सिंह का RJD-कांग्रेस पर फर्जी मतदान और ठगी का आरोपबेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और अब बेगूसराय में फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ता ‘माय-बहिन योजना’ के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवा रहे हैं, जबकि ऐसी कोई सरकारी योजना नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.
लालू-तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का पलटवार
गिरिराज सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. लालू यादव के बीजेपी को “चोर” कहने पर उन्होंने तंज कसा, लालू खुद भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष वोटर लिस्ट से नाम कटने पर हंगामा कर रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं कर सका. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस रोहिंग्या और मुस्लिम वोट बैंक के लिए काम कर रहे हैं.
गोपालगंज हिंसा पर सवाल
गिरिराज ने गोपालगंज में वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, जिसमें कथित तौर पर एक समुदाय द्वारा हिंदुओं की पिटाई की गई. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ललकारते हुए कहा, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गोपालगंज जाएं और हिंदुओं के प्रति संवेदना दिखाएं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष हिंदुओं के समर्थन में एक शब्द नहीं बोलेगा, क्योंकि उनकी सियासत “वोट बैंक” पर टिकी है.
पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग हुई तेज
बता दें कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले BJP और RJD-कांग्रेस गठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो एनडीए खेमा भी लगातार पलटवार कर रहा है. इसी कड़ी में गिरिराज सिंह का यह हमला हिंदू वोटरों को एकजुट करने और विपक्ष को घेरने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
August 18, 2025, 16:02 IST

1 day ago
