Last Updated:July 29, 2025, 10:12 IST
New Delhi station Earnings- भारतीय रेलवे के नेटवर्क में रोजाना करीब 12000 से अधिक ट्रेनें दौड़ती हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मुंबई शहर से चलती हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में सबसे ज्यादा कमाई ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
मुंबई से रोजाना चलती हैं 3500 ट्रेनेंलेकिन कमाई के मामले में नंबर वन है नई दिल्ली स्टेशनमुंबई दूसरे और तीसरे नंर पर भी नहीं हैनई दिल्ली. देश में सबसे ज्यादा ट्रेनें आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई से चलती हैं. रोजाना करीब 3500 ट्रेनें यहां से चलती हैं. ट्रेनों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक के पीछे एक ट्रेन चिपक कर चलती है. इसमें मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या भी शामिल है. भले यहां से सबसे ज्यादा ट्रेनें चलती हों लेकिन कमाई के मामले में यह शहर पीछे है. मुंबई की तुलना में करीब 20 फीसदी ट्रेनें चलाना वाला यह शहर भारतीय रेलवे के िलए कमाऊ पूत बना है. इस स्टेशन की वजह से रेलवे की झोली भर रही है.आइए जानते हैं कि यह कौन सा शहर है?
भारतीय रेलवे का नेवटर्क धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. मौजूदा समय करीब 70 हजार किमी. से अधिक लंबा रेल नेटवर्क हो चुका है और करीब 12 हजार से अधिक ट्रेनें दिन रात दौड़ती हैं. चारों मेट्रोपोलिटन दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शहरों में से सबसे ज्यादा ट्रेनें मुंबई से चलती हैं. दिल्ली के मुकाबले सात गुना अधिक यानी 3500 ट्रेनें यहां से चलती हैं. इनमें लोकल, शताब्दी राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल एक्सप्रेसे ट्रेनें शामिल हैं.
भले ही मुंबई से सबसे ज्यादा ट्रेनें चलती हों लेकिन कमाई का रिकार्ड देश की राजधानी का नई दिल्ली स्टेशन तोड़ रहा है. यह भातरीय रेलवे का ‘कमाऊ पूत’ है. स्टेशन ने एक साल में 3,337 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर इसका औसत निकाला जाए तो हर दिन दिन करीब 10 करोड़ रुपये भारतीय रेलवे के खाते में जोड़ने वाला नई दिल्ली स्टेशन है.
ये हैं कमाई के मुख्य स्रोत
इसकी कमाई का मुख्य स्रोतों में टिकटों के अलावा, दुकानों से बिक्री, विज्ञापन, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं हैं. यहां से भले ही लोकल ट्रेनों की संख्या कम होती हो लेकिन प्रीमियम, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या खूब है. यहां से देश के हर शहर के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं.
दूसरे और तीसरे नंबर के स्टेशनों के नाम जान लीजिए
राजधानी दिल्ली के बाद मुंबई दूसरे और तीसरे नंबर पर भी कमाई के मामले में नहीं आता है. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन की सालाना कमाई नई दिल्ली के मुकाबले करीब आधी यानी 1692 करोड़ रुपये है. वहीं तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल का नंबर आता है. यहां की सालाना कमाई 1299 करोड़ का कमाई होती है.
Location :
New Delhi,Delhi