मुझे नहीं बोलने दिया जा रहा है... संसद के बाहर बोले राहुल, सरकार पर लगाए आरोप

3 days ago

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही “अलोकतांत्रिक तरीके” से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया.

राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.”

लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई, कांग्रेस महासचिव, सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सचेतक लोकसभा मणिकम टैगोर जी सहित कांग्रेस के लोकसभा सांसदों – 70 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को अवसर न दिए जाने का मुद्दा उठाया.

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पर लगाए नजरअंदाज करने के आरोप

संसद सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि कार्यवाही “अलोकतांत्रिक तरीके” से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया.

राहुल गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.”

Sansad Budget Session Live Updates: स्‍पीकर ओम बिरला से मिले कांग्रेस के नेता, राहुल गांधी को बोलने नहीं देने का उठाया मुद्दा

Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा के उपनेता गौरव गोगोई कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर सहित कांग्रेस के लोकसभा सांसदों और 70 अन्य ने बुधवार  को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अवसर न दिए जाने का मुद्दा उठाया.

Sansad Budget Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल

Sansad Budget Session Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश किया. कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्‍थगित किया गया था. गृह मंत्री लंच के बाद दोपहर दो बजे लोकसभा में आए और उन्‍होंने त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल को पटल पर रखा.

Sansad Budget Session Live Updates: ओम बिरला ने राहुल गांधी को लेकर सदन में क्‍या कहा?

Sansad Budget Session Live Updates: आम बिरला ने कहा कि कहा, ‘मेरे संज्ञान में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां सदस्यों का आचरण मानकों के अनुरूप नहीं है। इस सदन में पिता और पुत्री, माता और पुत्री, पति और पत्नी सदस्य रहे हैं. इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वे नियम 349 के अनुसार आचरण करें, जो सदन में सदस्यों द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों से संबंधित है.

Sansad Budget Session Live Updates: ओम बिरला की राहुल को नसीहत, बोले- सदन की गरिमा का बनाए रखें

Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कांग्रेस नेता से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए नियमों का पालन करने को कहा। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अध्यक्ष ने यह टिप्पणी क्यों की। इस पर राहुल की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई। राहुल ने कहा कि मैंने तो कुछ भी नहीं बोला, मैं तो चुपचाप बैठा था। विपक्ष को बोलने ही कहा दिया जाता था।

Sansad Budget Session Live Updates: पीएम ने कुंभ पर बात कही मैं भी इसपर बोलना चाहता था...राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया विपक्ष की आवाज को दबाने का मुद्दा

Sansad Budget Session Live Updates: राहुल गांधी ने आज लोकसभा में कहा कि जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है। यह एक नया तरीका है, जहां लोकतंत्र में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. केवल सरकार के लिए जगह है. प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बात की, मैं इस पर बोलना चाहता था. मैं बेरोजगारी के बारे में बात करना चाहता था लेकिन मुझे इसकी अनुमति नहीं दी गई.

Sansad Budget Session Live Updates: लोकसभा-राज्‍यसभा 2 बजे तक के लिए स्‍थगित

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: लोकसभा और राज्‍यसभा को दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। इससे पहले लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैंने सदन में कई ऐसे मामले देखे हैं, जहां सांसदों ने इन नियमों का पालन नहीं किया है. सांसदों को धारा 349 के तहत सूचीबद्ध नियमों का पालन करना चाहिए. मैं विशेष रूप से विपक्ष के सदस्यों से इन नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता हूं. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर द्वारा अलग-थलग किए जाने पर आपत्ति जताई.

Sansad Budget Session Live Updates: जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद पर सभी पार्टी के नेताओं से सभापति जगदीप धनखड़ ने की मुलाकात

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदन नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान कहा गया कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम को अगर सुप्रीम कोर्ट अस्‍वीकार नहीं करता तो आज जस्टिस वर्मा कैश कांड जैसी स्थिति पैदा नहीं होती. जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों के बाद यह बैठक बुलाई गई थी.

Sansad Budget Session Live Updates: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा कैश कांड पर जेपी नड्डा सभी राजनीतिक दलों से करेंगे बात

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: भाजपा सांसद और राज्‍यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के घर कैश मिलने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर उनके विचार जानेंगे. यह निर्णय कल विभिन्न दलों के नेताओं के साथ राज्यसभा के सभापति की बैठक के बाद लिया गया.

Sansad Budget Session Live Updates: संसद में उठा जज द्वारा बच्‍ची के प्राइवेट पार्ट को छूने को रेप ना मानने का मुद्दा, सांसद की मंत्री से दखल देने की मांग

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: लोकसभा में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज द्वारा एक मामले में बच्‍ची के प्राइवेट पार्ट को छूने और नाड़ा तोड़ने की घटना को रेप नहीं मानने के मामले को उठाया. फर्रुखाबाद से सांसद ने कहा कि जज के इस बयान से 140 करोड़ देशवासियों की भावना आहत हुई है. ऐसे व्‍यक्ति को माफी मांगनी चाहिए. माननीय मंत्री जी को इस मामले में दखल देना चाहिए.

Sansad Budget Session Live Updates: पीएम मोदी दे सकते हैं न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांस से जुड़े सवाल पर जवाब

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में मौजूद हैं. इस दौरान न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट को लेकर एक सवाल पूछा गया. माना जा रहा है कि पीएम प्रश्‍न काल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे सकते हैं.

Sansad Budget Session Live Updates: विपक्ष लोकसभा में लेकर आया स्‍थगन प्रस्‍ताव, स्‍पीकर ओम बिरला ने ठुकराया

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: आज लोकसभा में प्रश्‍न काल के बाद स्‍पीकर ओम बिरला के पास विपक्ष के नेताओं के स्‍थगन प्रस्‍ताव पहुंचे. ओम बिरला ने इस सभी प्रस्‍तावों को ठुकरा दिया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही इस वक्‍त लोकसभा में जारी है. विपक्ष वक्‍फ संशोधन बिल का विरोध कर रहा है.

Sansad Budget Session Live Updates: ऑनलाइन गेमिंग एडिक्‍शन पर संसद में पूछा गया सवाल, क्‍या बोले आईटी मंत्री?

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: कांग्रेस एमपी अमर सिंह ने आज संसद में पूछा कि केंद्र सरकार कैसे ऑनलाइन गेमिंग एडिक्‍शन को कंट्रोल करेगी. इसपर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम इस समस्या को स्वीकार करते हैं और सरकार इसके लिए कदम उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि “सट्टेबाजी और जुआ” राज्य सूची का हिस्सा है, और उनके पास इसके लिए विधायी ढांचा बनाने का अधिकार है.

Sansad Budget Session Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान के निधन पर आज लोकसभा में रखा गया 2 मिनट का मौन

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान को आज लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कुछ दिनों पहले ही उनका निधन हुआ था. आज लोकसभा में उनके देहांत पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और नेता विपक्ष लोकसभा में मौजूद रहे.

Sansad Budget Session Live Updates: संसद में जारी है वक्‍फ संशोधन बिल पर हंगामा, पीएम मोदी भी में सदन में मौजूद

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद में इस वक्‍त वक्‍फ संशोधन बिल पर जबर्दस्‍त हंगामा हो रहा है. विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है. वहीं, सत्‍ता पक्ष भी इसी सत्र में बिल पास कराना चाहता है. इस वक्‍त पीएम नरेंद्र मोदी भी सदन में ही मौजूद हैं.

Sansad Budget Session Live Updates संसद में आज वक्‍फ बिल पर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस हो सकती है

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद में आज वक्‍फ बिल पर केंद्र सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने आ सकते हैं. एक तरफ केंद्र सरकार चाहती है कि बजट सत्र में ही यह बिल पास हो जाए. वहीं, दूसरी और कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि गलत भावना से केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई है.

Read Full Article at Source