मुसलमानों पर एक बार फिर 'बरसे' मुख्यमंत्री, कहा- कब्जा नहीं करने दूंगा

3 weeks ago

हाइलाइट्स

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर दिया विवादित बयानकहा, ‘मियां’ मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगेकुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री पर 'पक्षपात का आरोप' भी लगाया

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़े शब्दों में एक बार फिर मुसलमानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. 14 साल की बच्ची से रेप की घटना के मसले पर जब विपक्ष ने असम विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया तो अपनी दलीलों के बीच हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वे ‘मियां’ मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे. 15 अगस्त को भी वह मुस्लिम समुदाय को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि असम राज्य का भविष्य सुरक्षित नही हैं क्योंकि इस राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जनसंख्या संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि वह पक्षपात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल में रखा जाता तो अपराध की दर नहीं बढ़ती. दरअसल विपक्ष के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री पर ‘पक्षपात का आरोप’ लगाया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पक्षपात करुंगा. आप क्या कर सकते हैं?’

असम में ‘लव जिहाद’ करने वाले ताउम्र खाएंगे जेल की रोटी? CM हिमंत जल्द लाएंगे कानून

उन्होंने कहा, ‘लोअर असम के लोग अपर असम क्यों जाएंगे? ताकि मियां मुस्लिम असम पर कब्जा कर लें? हम ऐसा नहीं होने देंगे.’ तीखी नोकझोंक के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य आसन के करीब आ गए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

‘बाढ़ जिहाद’ की वजह से गुवाहाटी को यह दिन देखना पड़ रहा है: CM बिस्वा

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद भी उन्होंने कहा था कि मुस्लिम आबादी 2021 में बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई, जबकि हिंदू घटकर 57 प्रतिशत रह गए. मुख्मयंत्री ने कहा, मैं सूरज की रोशनी नहीं हूं, लेकिन मूल निवासियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस तक उम्मीद की मोमबत्ती की तरह खड़ा रहूंगा. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

Tags: CM Himanta Biswa Sarma, Controversial statement

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 14:49 IST

Read Full Article at Source