Live now
Last Updated:March 24, 2025, 11:14 IST
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर बयान दिया, जिससे राजनीतिक हंगामा मच गया. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

न्यूज18 के कार्यक्रम में डीके शिवकुमार.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने न्यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्टेट्स समिट’ में रविवार रात मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. यह बयान उस आरक्षण नीति को लेकर है, जिसे कर्नाटक सरकार लागू करने जा रही है. इस नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने की संभावना है. डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि… देखते हैं, इंतजार करते हैं. कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है. मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे. हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा. बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस की मंशा का सबूत बताया और कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. बीजेपी नेताओं ने इसे गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा से राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर तुष्टिकरण की राह पर चली है.
dk shivakumar over muslim reservation: संसद में जमकर हंगामा, भाजपा बोलीं- कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है
dk shivakumar over muslim reservation: डीके शिवकुमार के बयान पर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लेकिन, वह संविधान बदलकर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहती है.
First Published :
March 24, 2025, 11:10 IST