‘मैं चीफ जस्टिस हूं, मीटिंग में पहुंचना है’, वायरल मैसेज CJI ने करवाई FIR

3 weeks ago

‘मैं चीफ जस्टिस हूं, कॉलेजियम की अर्जेंट मीटिंग में पहुंचना है’, वायरल हुआ ये मैसेज, CJI ने दर्ज करवाई FIR

हाइलाइट्स

सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम से धोखाधड़ी का प्रयास किया गया. ठगों ने चीफ जस्टिस के नाम का गलत इस्‍तेमाल कर ठगी का प्रयास‍ किया.डीवाई चंद्रचूड़ की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्‍ली. देश के लोगों को सही से न्‍याय मिल रहा है या नहीं, यह जिम्‍मेदारी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की है. तब क्‍या हो जब कोई सीजेआई के नाम पर ही लोगों से धोखाधड़ी पर उतारु हो जाए. जी हां, एक ऐसा ही दिल्‍ली में सामने आया. खुद डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर लोगों से उगाही का प्रयास किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजेआई एक्टिव हो गए. उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में धोखाधड़ी की एफआईअर दर्ज कराई.

दरअसल, यह पूरा मामला उस वक्‍त शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट वायरल होने लगा. इस पोस्‍ट में किसी शख्‍स से बातचीत का स्‍क्रीनशॉट है. वायरल हो रहे स्‍क्रीनशॉट को भेजने वाले शख्‍स ने लिखा, ‘हैलो में सीजेआई हूं. मेरी कोलेजियम को लेकर अर्जेंट मीटिंग है. मैं कनॉट प्‍लेस में फंस गया हूं. क्‍या आप कैब के लए 500 रुपये भेज सकते हैं. मैं रुपये कोर्ट पहुंचते ही लौटा दूंगा.’ देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

Tags: Crime News, Delhi police, DY Chandrachud, Supreme court of india

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 22:51 IST

Read Full Article at Source