Last Updated:March 28, 2025, 07:17 IST
PM Modi Belgium King Talk: पीएम मोदी ने बेल्जियम के राजा फिलिप से बातचीत की है. इस बातचीत की खबर से भगोड़े मेहुल चोकसी की टेंशन बढ़ गई होगी. मेहुल चोकसी अभी बेल्जियम में है. ऐसे में पीएम मोदी की बेल्जियम के राज...और पढ़ें

पीएम मोदी की बेल्जियम के राजा से बातचीत, मेहुल चोकसी की बढ़ी टेंशन
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने बेल्जियम के राजा से बातचीत की.मेहुल चोकसी की टेंशन बढ़ी, वह बेल्जियम में है.भारत चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा.पीएम मोदी ने गुरुवार को सात समंदर पार एक फोन कॉल घुमाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कॉल से दिल्ली से करीब 6391 किलोमीटर दूर छिपकर बैठे भगोड़े मेहुल चोकसी की धुकधुकी बढ़ गई. जी हां, पीएम मोदी ने गुरुवार को बेल्जियम के राजा से बात की. इसके बाद होना क्या था, पीएनबी बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी की टेंशन बढ़ गई. कारण कि मेहुल चोकसी भी अभी बेल्जियम में ही है. दावा किया जा रहा है कि उसने बेल्जियम की नागरिकता ले ली है. उसकी पत्नी भी उसके साथ ही है.
दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को फोन पर बेल्जियम के राजा फिलिप से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में भारत में राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में आए बेल्जियम आर्थिक मिशन की सराहना की. पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा फिलिप के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा हुई. इतना ही नहीं, दोनों देशों के बी नवाचार और स्थितिरता में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई. खुद इसकी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर दी.
बेल्जियम के राजा से क्या बात हुई
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘बेल्जियम के किंग फिलिप से बात करके बड़ा अच्छा लगा. हाल ही में बेल्जियम के आर्थिक प्रतिनिधिमंडल का भारत दौरा हुआ था, जिसकी अगुवाई प्रिंसेस यानी राजकुमारी एस्ट्रिड ने की थी, उसके लिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. हम दोनों ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने, व्यापार और निवेश बढ़ाने, और नए आविष्कार और पर्यावरण संरक्षण में साथ काम करने पर चर्चा की.’ अब सवाल है कि पीएम मोदी के बेल्जियम के राजा से बात करने से मेहुल चोकसी की टेंशन क्यों बढ़ गई होगी. क्या मेहुल चोकसी का भी हाल नीरव मोदी जैसा ही होगा?
पीएम मोदी की यह बातचीत क्यों अहम
पीएम मोदी की बेल्जियम के राजा संग बातचीत ऐसे वक्त में हुई है, जब हाल ही में खबर आई कि मेहुल चोकसी अब बेल्जियम भाग चुका है. उसने वहां ‘F रेजीडेंसी कार्ड’ हासिल किया है. वह बेल्जियम में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है. मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति पहले से ही बेल्जियम की नागरिक है. उसके सहयोग से ही मेहुल चोकसी ने यह रेजीडेंसी कार्ड प्राप्त किया.रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने बेल्जियम में रेजीडेंसी पाने के लिए कथित तौर पर भ्रामक और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, जिसमें अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता की जानकारी छुपाई. इससे पहले वह 2017 में उसने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी.
चोकसी के ऊपर भी नीरव वाला जाल फेंकेगा भारत
पीएम मोदी और बेल्जियम के राजा के बीच मेहुल चोकसी के मुद्दे पर बातचीत हुई है या नहीं, यह बात अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, यह तय है कि मेहुल चोकसी का भी हाल नीरव मोदी जैसा ही होना तय है. भारत में घोटाला करके नीरव मोदी ब्रिटेन भागा था. इसके बाद भारत भी उसके पीछे पड़ गया. भारत ने ऐसा जाल बिछाया कि नीरव मोदी सकपका गया. उसके प्रत्यर्पण के लिए मोदी सरकार ने अपना दांव चल दिया. नीरव मोदी को यूके में गिरफ्तार करवाया गया. इसक बाद वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. फिलहाल वह लंदन की जेल में है और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नीरव मोदी पर पीएनबी घोटाले में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
चोकसी का भी होगा नीरव वाला हाल
अब जब भारत को खबर लग गई है कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में छिपा है. ऐसे में भारत भी नीरव मोदी वाला दांव चलेगा. भारत की टीम बहुत जल्द प्रत्यर्पण की कोशिश करेगी. भारत अगर कानूनी प्रक्रिया तेज करता है तो मेहुल चोकसी का भी नीरव मोदी जैसा हश्र हो सकता है. हालांकि, यह प्रक्रिया अभी लंबी खिंच सकती है. मेहुल चोकसी भारत का भगोड़ा हीरा व्यापारी है. वह भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है. उसके ऊपर अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से लगभग 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 07:13 IST