Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी झटके महसूस किए गए जहां सैंकड़ो लोग इमारतों से बाहर निकल आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने शुक्रवार को बताया कि म्यांमार में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में म्यांमार की तरफ से तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज काफी डरावन हैं.
थाइलैंड सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंची इमारत के गिरने और धूल के गुबार में बदलने के खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है. साथ ही लोग भी इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. वीडियो में लोग डर के मारे चिल्लाते और भागते नजर आ रहे हैं.
BREAKING: Closeup video shows the moment skyscraper collapses in Bangkok, Thailand from powerful earthquake.pic.twitter.com/IKhRrecvQc
— AZ Intel (@AZ_Intel_) March 28, 2025
यह हादसा बैंकॉक के मशहूर चातुचक मार्केट के पास हुआ. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि उस समय साइट पर कितने लोग मौजूद थे और कोई हताहत हुआ या नहीं.
जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था. म्यांमार दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया,'हमने तलाशी शुरू कर दी है और यांगून में हताहतों और नुकसान की जांच करने के लिए घूम रहे हैं. अभी तक, हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.'