यार के बर्थडे पर चल रही थी दारू, तभी उसने घूर के देखा, फिर जमकर चले लात-घूसे..

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 12:14 IST

Pune birthday fight: पुणे के पाटिल एस्टेट में जन्मदिन पार्टी के बाद शर्बत पीने गए युवकों के बीच झगड़ा हो गया. कहासुनी मारपीट में बदली और लाठी-डंडों से हमला हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर 6 लोगों को गिरफ्तार कि...और पढ़ें

यार के बर्थडे पर चल रही थी दारू, तभी उसने घूर के देखा, फिर जमकर चले लात-घूसे..

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे के पाटिल एस्टेट इलाके में आधी रात को ऐसा हंगामा हुआ कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद कुछ युवक शर्बत पीने गए थे, लेकिन वहां एक युवक की नाराजगी ने पूरे माहौल को बदलकर रख दिया. “तुम मुझे गुस्से से क्यों देख रहे हो?”—सिर्फ इस सवाल ने दो गुटों के बीच हिंसा भड़का दी. पहले बहस हुई, फिर हाथापाई और फिर मामला लाठी-डंडों तक पहुंच गया. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए और पुलिस को दखल देना पड़ा.

रात 12:30 बजे शुरू हुआ बवाल
रविवार की आधी रात करीब 12:30 बजे पाटिल एस्टेट की गली नंबर 10 में ये झगड़ा शुरू हुआ. पुलिस के मुताबिक, प्रकाश अहिवाले, ऋषिकेश बनसोडे और सौरभ परवे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौटे थे. पार्टी खत्म होने के बाद वे शर्बत पीने निकले. तभी वहां खड़े एक युवक ने उन्हें घूरकर देखा. यह नजरअंदाज करने की बजाय बहस में बदल गया. हालात बिगड़ते इससे पहले ही दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया और सभी वहां से चले गए. लेकिन यह शांति ज्यादा देर नहीं रही.

दोबारा लौटे तो मचा हंगामा
कुछ देर बाद जब वे फिर से उसी गली में पहुंचे, तो वहां खड़े युवक ने पुरानी बहस को फिर से छेड़ दिया. इस बार मामला बहस तक नहीं रुका. पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. पहले हाथापाई हुई, फिर लाठी-डंडे और फर्श के टुकड़े चलने लगे.

लाठी-डंडों से हुआ हमला, कई घायल
इस झगड़े में एक युवक ने आशीष जाधव के सिर पर लकड़ी के डंडे से जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, फरदीन नामक युवक भी इस झगड़े में शामिल था. उस पर भी हमला हुआ. शुभम चव्हाण ने फरदीन के सिर पर फर्श के टुकड़े से हमला किया, जिससे वह भी जख्मी हो गया. सौरभ परवे और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से हमला किया. यह हिंसा इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोग सहम गए.

पुलिस हरकत में आई, 6 लोग गिरफ्तार
इस झगड़े की खबर मिलते ही खड़की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संभालने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों गुटों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्रकाश अहिवाले की शिकायत पर फरदीन अकरम खान (24), अरबाज शेख, आफताब पटेल (23) और सोहेल कुरैशी (24) को गिरफ्तार किया गया. वहीं, फरदीन अकरम खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सौरभ परवे (21) और शुभम चव्हाण (22) को भी हिरासत में ले लिया. इनके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस उपनिरीक्षक रेखा दिघे इस केस की जांच कर रही हैं. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि झगड़ा महज संयोग था या फिर इसके पीछे कोई पुरानी दुश्मनी भी थी.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

March 26, 2025, 12:14 IST

homenation

यार के बर्थडे पर चल रही थी दारू, तभी उसने घूर के देखा, फिर जमकर चले लात-घूसे..

Read Full Article at Source