Last Updated:March 26, 2025, 11:28 IST
Faridabad News: फरीदाबाद में पुलिस की बर्बरता से 22 वर्षीय नीतीश की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पेड़ से लटकाया. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. डीएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस का कहर एक युवक पर टूटा.
हाइलाइट्स
फरीदाबाद में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत.पुलिस ने शव को पेड़ से लटकाया.डीएसपी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली है. पुलिस ने रोडरेज में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और बाद में शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि लगे कि युवक ने खुद जान दी है. उधर, पूरे मामले को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया है. इस दौरान मौके पर बवाल की आशंका के चलते मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के छांयसा थाना क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. 22 वर्षीय नीतीश राजपुर का रहने वाला था. जिसकी अब मौत हो चुकी है.
नीतीश अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाकर घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर पुलिसकर्मियों से उसकी बहस हो गई. इसके बाद छांयसा थाना में तैनात नीरज और उसके साथियों ने नीतीश की बुरी तरह पिटाई की. परिजनों का आरोप है कि इस पिटाई से नीतीश की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों ने उसकी बॉडी को उसके ही खेत में पेड़ से लटका दिया.
नीतीश के परिजन अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
नीतीश के परिजन अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. मृतक की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति की जान पुलिस ने ली है और 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. डीएसपी नरेंद्र खटाना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
March 26, 2025, 10:03 IST
युवक को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, जब मौत हो गई तो पेड़ से लटकाया शव