यूं ही नहीं रूस-अमेरिका में हुई गलबहियां, इस्तांबुल में हो गई है बड़ी डील

5 hours ago

America-Russia: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की कुर्सी संभालते ही रूस के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने युक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. इस कड़ी में रूस और अमेरिका के राजनयिकों ने बृहस्पतिवार को तुर्किये के इस्तांबुल में मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों ने अपने-अपने देशों में स्थित एक-दूसरे के दूतावासों के संचालन को सामान्य बनाने पर चर्चा की. साथ ही इस वार्ता के दौरान रूस ने अमेरिका को दोनों देशों के बीच सीधा हवाई संपर्क फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.

रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वाशिंगटन के साथ वार्ता के दौरान रूस ने अमेरिका को दोनों देशों के बीच सीधे हवाई संपर्क बहाल करने का प्रस्ताव दिया. दोनों देशों के राजनयिकों ने इस्तांबुल में मुलाकात की और अपने-अपने दूतावासों के संचालन को सामान्य बनाने पर चर्चा की. हाल के सालों में दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. इसकी वजह से दोनों देशों के दूतावासों के संचालन में बाधा आई थी. इस बैठक का मकसद इन बाधाओं को दूर करना और आपसी संवाद को बहाल करना था, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की संभावना बढ़ी है.

रूस ने इस वार्ता को बताया अहम
रूसी विदेश मंत्रालय ने वार्ता को महत्वपूर्ण करार देते हुए एक बयान में कहा कि ‘पारस्परिक आधार पर रूस और अमेरिका के राजनयिक मिशन की गतिविधियों का निर्बाध वित्तपोषण सुनिश्चित करने और राजनयिकों के आधिकारिक कर्तव्य निर्वहन के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनाने के वास्ते संयुक्त कदम उठाने पर सहमति हुई.’ मंत्रालय ने कहा कि रूस ने अमेरिका को ‘प्रत्यक्ष हवाई यातायात बहाल करने की संभावना पर विचार करने’ का भी प्रस्ताव दिया. हालांकि, इस मुद्दे पर कोई विवरण या संभावित समयसीमा नहीं बताई गई और  इस मुद्दे पर वाशिंगटन की तरफ से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

पुतिन ने ट्रंप प्रशासन की तारीफ की
यूक्रेन पर हमले के चलते मॉस्को पर लगाए गए बैन के तहत अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने रूस के साथ हवाई संपर्क काट दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर और दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में हुई बातचीत के बाद इस्तांबुल में वार्ता हुईं. फेडेरल सिक्योरिटी सर्विस की गुरुवार को हुई बैठक के दौरान पुतिन ने ट्रंप प्रशासन की ‘व्यावहारिकता और उनके यथार्थवादी नजरिए’ की तारीफ की.

पुतिन ने कहा, ‘नए अमेरिकी प्रशासन के साथ हुए पहले संपर्क से कुछ आशाएं बढ़ी हैं. रिश्तों को बहाल करने और वैश्विक व्यवस्था में मौजूद रणनीतिक समस्याओं को धीरे-धीरे हल करने के मकसद से काम करने के लिए पारस्परिक तत्परता है.' 

अंकारा वार्ता में इन मु्द्दों पर हुई बातचीत
अंकारा में मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अफसर ने पुष्टि की कि इस्तांबुल वार्ता में संबंधित राजनयिक मिशनों के संचालन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘अमेरिका ने बैंकिंग व अनुबंधित सेवाओं तक पहुंच और मॉस्को स्थित अमेरिकी दूतावास में कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात की. दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय मिशन संचालन को स्थिर बनाने के लिए ठोस प्रारंभिक कदमों पर विचार-विमर्श किया.’ ( एजेंसी इनपुट के साथ )

Read Full Article at Source