Last Updated:January 20, 2025, 09:20 IST
UGC NET Admit Card 2024: 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा कल यानी 21 जनवरी 2025 को होगी. एनटीए ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 ugcnet.nta.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन...और पढ़ें
UGC NET Admit Card 2024: मकर संक्रांति के चलते यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित हो गई थी
हाइलाइट्स
यूजीसी नेट परीक्षा 21 और 27 जनवरी को होगी.एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.दोनों दिन परीक्षा का समय अलग निर्धारित किया गया है.नई दिल्ली (UGC NET Admit Card 2024). यूजीसी नेट परीक्षा 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 को होगी. एनटीए ने दोनों दिन होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा पहले 15 जनवरी को होनी थी. लेकिन पोंगल और मकर संक्रांति के कारण इसे 21 और 27 जनवरी 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया था.
यूजीसी नेट परीक्षा साल में 2 बार होती है. यूजीसी नेट दिसंबर 2024-25 परीक्षा में दो पेपर होते हैं. इसके पहले पेपर में 100 अंकों के 50 प्रश्न होते हैं (UGC NET Exam Pattern 2024). वहीं, पेपर 2 आपके चुने हुए विषय पर फोकस्ड होता है. इसमें 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं (UGC NET Marking Scheme). यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में दर्ज हर डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें. परीक्षा की टाइमिंग और सेंटर जैसी डिटेल्स भी इसी में मिलेंगी.
UGC NET 2024 Exam Timings: यूजीसी नेट परीक्षा कितने बजे होगी?
15 जनवरी को पोस्टपोन की गई यूजीसी नेट परीक्षा निर्धारित सेंटर पर 21 और 27 जनवरी 2025 को होगी (UGC NET 2024 Date). यूजीसी नेट परीक्षा 21 जनवरी 2025 को सुबह की शिफ्ट में यानी 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 27 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा दूसरी शिफ्ट में यानी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.
UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में UGC-NET December 2024 : Click Here to Download Admit card (21st Jan and 27th Jan 2025) लिंक पर क्लिक करें.
3- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिया गया कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट करना होगा.
4- इतना करते ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार, SSC MTS रिजल्ट के साथ आएगी मेरिट लिस्ट
First Published :
January 20, 2025, 09:20 IST