Last Updated:July 23, 2025, 11:12 IST
Jaipur Vipin Murder Case : जयपुर के जामडोली में विपिन नायक की हत्या करने के मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर को जयपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ लिया है. पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारी है. अनस को जख्म...और पढ़ें

हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने अनस खान का एनकाउंटर किया.अनस खान को पैरों में गोली मारकर पकड़ा गया.अनस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात को 22 साल के युवक विपिन नायक के मर्डर से मचे बवाल के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार की पुलिस ने भी उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यानाथ की पुलिस की तर्ज पर एक्शन किया है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी असन खान उर्फ शूटर का एनकाउंटर करते हुए उसके पैरों में गोली मारकर उसे दबोच लिया है. अनस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस केस के सभी आरोपियों को दबोच लिया है. वहीं मामले को लेकर जयपुर-आगरा रोड पर अभी तक बवाल मचा हुआ है.
विपिन नायक की अनस खान और उसके साथियों ने रविवार रात को धोखे से अंधेरे में बुलाकर उसे मार डाला था. पुलिस के मुताबिक अनस ने विपिन की सीने में एक के बाद एक 14 वार किए थे. इससे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी. विपिन की हत्या के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया था. उसके बाद से यह बवाल सोमवार शाम तक जारी है. आक्रोशित लोगों ने इलाके की कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.
विपिन का शव अभी मोर्चरी में रखा हुआ है
पुलिस के मुताबिक विपिन हत्याकांड में शामिल सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विपिन का शव अभी मोर्चरी में रखा हुआ है. अनस ने पुलिस की दबिश के दौरान भागने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने पुलिस का रिवॉल्वर भी छीन लिया था. आखिरकार पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारकर उसे काबू में किया. अभी उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
आक्रोशित परिजन और अन्य लोग आगरा-जयपुर हाईवे पर जमे हुए हैं
दूसरी तरफ विपिन के आक्रोशित परिजन और अन्य लोग आगरा-जयपुर हाईवे पर जमे हुए हैं. मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है. पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे इलाके और गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. आक्रोशित परिजनों की मांग की थी अनस का एनकाउंटर किया जाए.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan