यूपी में भेड़िया, गया में गीदड़ और अब मुजफ्फरपुर में कौन सा जानवर कर रहा हमला

1 week ago

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में सियार का आतंक, 10 से अधिक लोगों को काटा.दहशत में गांव वाले ग्रुप बनाकर लाठी-डंडों से कर रहे रखवाली.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर.बिहार के मुजफ्फरपुर मुसहरी प्रखंड इलाके में सियार का आतंक मचा हुआ है क्योंकि यहां सियार हमला कर रहा है. मुसहरी के शेरपुर पंचायत में सियार ने अबतक 10 से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है, जिससे इलाके में लोग भयभीत हैं. अब ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खुद ही रखवाली कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शेरपुर इलाके में अचानक से सियार जिसे स्थानीय भाषा में गीदड़ भी कहा जाता है, उसने एक के बाद एक कई लोगों पर हमला किया जिससे ये सभी बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद लोगों के बीच अब दहशत का माहौल है.

मामले में स्थानीय ब्रज भूषण चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने बताया कि पहले यहां सियार नहीं थे, लेकिन अचानक गुरुवार को कई सियार ने एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. इसके बाद पूरे गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं मुजफ्फरपुर के रेड क्रॉस सोसाइटी के तरफ से डॉक्टर मौके पर पहुंचे और सभी घाय लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

इसको लेकर अब वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और सियार को पकड़ने में जुट गया है. वन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि एक ही सियार सब पर हमला कर रहा है. इसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है, हालांकि आम तौर पर ये शांत जानवर होता है, लेकिन हिंसक क्यों हुआ ये भी जांचा जा रहा है.

सियार के काटने के बाद गांव मे पहुंची रेड क्रॉस टीम ने जख्मी लोगों का इलाज किया.

डॉ राजीव रंजन ने बताया कि वन विभाग सूचना आई की एक अजीब सा जानवर हमला कर रहा है. हमने हाव भाव और फोटो के आधार पर पड़ताल की तो हमने कंफर्म किया वह गोल्डन जैकाल है. यह जानवर मानव आबादी से दूर सुनसान इलाके में रहता है. शाम के वक्त निकालता है और सुबह में सूरज निकलने के पहले फिर अपने घर चला जाता है. गांव घर में इसको गीदड़ भी बोलते हैं या फिर सियार बोलते हैं, यह कंफर्म है कि भेड़िया नहीं है. कई बार अफवाह और डर के चक्कर में खुद दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

लोगों से अपील है कि भेड़िया के अफवाह में न फंसे और यह समझें कि यह गोल्डन जैकाल है. इससे पहले भी इस टेरिटरी में मिलता रहा है. इससे डरने की कोई बात नहीं है. हम लोग इसे पकड़ने के लिए तीन जगह संभावित जगहों पर पिंजरा लगाए हैं. उम्मीद है उसमें आ जाएगा. यह प्राय: मुर्गी फॉर्म वगैरह के इलाके में अपना अड्डा बना कर रहता है. सब्जी मार्केट के बगल में भी इसका बसेरा रहता है और सड़ा गला चीज सब खाता है. कचरा भी साफ करता है. यह खतरनाक नहीं है लेकिन जब इसको छेड़ा जाए तब यह अटैक कर सकता है.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

September 6, 2024, 17:37 IST

Read Full Article at Source