यूपी में भेड़िया तो राजस्थान में पैंथर की दहशत, उदयपुर में महिला का किया शिकार

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

यूपी में भेड़िया तो राजस्थान में पैंथर की दहशत, उदयपुर में महिला को घसीट ले गया पहाड़ी पर, सिर किया धड़ से अलग

कमल दखनी.

उदयपुर. उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों ने दहशत फैला रखी है. उसी तरह पर अब राजस्थान में पैंथर का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में आज एक पैंथर ने महिला का शिकार कर डाला. पैंथर महिला को घसीटकर पहाड़ी में ले गया. वहां उसने महिला का सिर धड़ से अलग कर डाला. अपनी भूख मिटाने के बाद पैंथर वहां से भाग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना झाड़ोल इलाके में आज सुबह हुई. वहां कीरत की घाटी इलाके में हरजी भाई अहारी अपनी पत्नी मिरकी बाई के साथ लकड़ियां लेने जंगल में गया था. उसी दौरान पैंथर ने महिला पर हमला कर दिया. पैंथर महिला को घसीटकर ले गया. पत्नी के चिल्लाने पर उसके पति को पैंथर के अटैक का पता चला. पैंथर को देखकर हरजी भाई डर गया और वह कुछ नहीं कर पाया. पैंथर महिला को लेकर ओझल हो गया. बाद में उसने मिरकी बाई का सिर धड़ से अलग कर दिया.

पैंथर पहाड़ी पर महिला का शव छोड़कर भाग गया
पैंथर के हमले से डरे हरजी भाई ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इस पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. उसके बाद जब महिला की तलाश की गई तो उसका सिर अलग जगह और धड़ दूसरी जगह मिला. पैंथर एक पहाड़ी पर महिला का शव छोड़कर भाग गया. पुलिस और वन विभाग की टीम महिला के शव को पहाड़ी से नीचे लाई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. पैंथर की शिकार हुई मिकरी बाई ढ़ीकलिया गांव की रहने वाली थी.

गोगुंदा इलाके में भी दिखा पैंथर
ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने की मांग को हाइवे नंबर 58 को जाम कर दिया. इस इलाके में पूर्व में भी पैंथर इंसानों पर हमला कर चुका है. उस समय वन विभाग ने क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए थे. वहीं शनिवार रात को उदयपुर के ही गोगुंदा इलाके में भी एक पैंथर दिखाई दिया. वह पैंथर नांदेशमा के ब्राह्मणों की भागल मुख्य मार्ग पर दिखा. पैंथर रोड़ किनारे अंगड़ाइयां ले रहा था. वहां से गुजर रहे कार सवार लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. ग्रामीणों ने उसकी सूचना थी वन विभाग को दी है. इससे पहले शुक्रवार रात को एक पैंथर जयपुर के चौमू में एक प्राइवेट अस्पताल में घुस गया था.

Tags: Big accident, Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED :

September 8, 2024, 14:24 IST

Read Full Article at Source