यूरोप क्यों जाना? इंदौर से सीखिये,कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई के अफसरों को दी सीख

18 hours ago

Last Updated:March 25, 2025, 16:19 IST

कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों के कचरा प्रबंधन के गुर सीखने के लिए यूरोप के दौरे पर जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले इंदौर का दौरा किया जाना चाहिए.

यूरोप क्यों जाना? इंदौर से सीखिये,कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई के अफसरों को दी सीख

कार्ति चिदंबरम ने सफाई के लिए इंदौर की प्रशंसा की है. (Image:News18)

चेन्नई. कांग्रेस के सांसद कार्ति पी. चिदबंरम ने शहर के कूड़े को निपटाने के तरीकों को देखने के लिए अधिकारियों के यूरोप के शहरों के दौरे पर जाने की आलोचना की है. कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर कहा कि क्या चेन्नई निगम किसी भी पिछले अध्ययन दौरे से किसी एक सीख और उससे लागू काम का नाम बता सकता है? खराब कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटी हुई फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान बन गई हैं. शुरुआत के लिए अफसर इंदौर का दौरा करें.

इससे पहले चेन्नई नगर निगम ने कही कि उसके अधिकारी मई में यूरोप का दौरा करेंगे ताकि कचरा प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन कर सकें. इसके लिए विश्व बैंक चेन्नई के अधिकारियों को बार्सिलोना जैसे शहरों का दौरा करने में मदद करेगा ताकि स्वच्छ कचरा प्रबंधन का अध्ययन किया जा सके. इससे तमिलनाडु को स्थानीय डंप यार्ड्स पर हो रहे विरोध के बीच बेहतर समाधान अपनाने में मदद मिल सकती है.

सांसद कार्ति पी. चिदंबरम शहर की नागरिक समस्याओं पर लगातार चिंता जताते रहे हैं. जिसमें अपर्याप्त कचरा प्रबंधन, आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या, खराब फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें शामिल हैं. चिदंबरम ने सुझाव दिया कि अधिकारी इंदौर का दौरा करें. जो अपने प्रभावी कचरा प्रबंधन रणनीतियों के लिए जाना जाता है. जिससे वे सर्वोत्तम तरीकों को सीख सकें और अपनाएं.

Bihar Board 12th Topper: अपना नाम देखकर चौंक गई बिहार बोर्ड इंटर की टॉपर, आगे क्‍या है उनका प्‍लान?

चेन्नई लंबे समय से कचरा प्रबंधन की चुनौतियों का सामना कर रहा है. चेन्नई नगर निगम की पहलों के बावजूद वहां रहने वाले निवासी लगातार समस्याओं की रिपोर्ट करते हैं. उदाहरण के लिए, अगस्त 2024 में, अन्ना नगर के निवासियों ने कचरा साफ करने में देरी की शिकायत की. जिसमें कचरा लंबे समय तक बिना उठाए पड़ा रहा. आवारा जानवरों, विशेष रूप से कुत्तों की समस्या भी बढ़ गई है. सितंबर 2024 के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि चेन्नई में आवारा कुत्तों की संख्या 1.81 लाख तक पहुंच गई है, जो 2018 में 58,000 थी.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

March 25, 2025, 16:19 IST

homenation

यूरोप क्यों जाना? इंदौर से सीखिये,कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई के अफसरों को दी सीख

Read Full Article at Source