Short funny pet stories: पेट्स के मजेदार फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पेट्स के मालिक अपने पालतुओं के साथ प्रेम को दर्शाते हुए भी ढेरों पोस्ट डालते हैं. हाल ही में पेट्स से जुड़े 2 ऐसे मामले सामने आए, जिनके बारे में जानकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इन पर हंसें या रोएं. क्योंकि इन दोनों मामलों में पालतू बिल्ली और पालतू कुत्ते ने अपने मालिकों के साथ जो कांड किए हैं, वे तो उन्हें जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ये मामले चीन और थाईलैंड के हैं.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
बिल्ली ने भेज दिया अपनी मालकिन का इस्तीफा
दक्षिण पश्चिम चीन की चोंगकिंग नगर पालिका में रहने वाली महिला अपनी नौकरी से तंग थी लेकिन उन्होंने 9 बिल्लियां पाल रखी थीं, जिन्हें पालने और खिलाने-पिलाने के लिए उन्हें ये नौकरी करना बेहद जरूरी था. हालांकि फ्रिस्की अपने बॉस से इतनी परेशान थीं कि गुस्से में उन्होंने अपना रेजिगनेशन तक टाइप करके रखा हुआ था लेकिन वे उसे भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं.
यह भी पढ़ें: देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...
एक दिन उसे झटका लगा जब उसे नौकरी खोने और साल के अंत में मिलने वाले बोनस से महरूम रह जाने का पता चला क्योंकि उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. जबकि महिला ने तो अपना इस्तीफा सिर्फ लिखा था, उसे भेजा नहीं था. घर में लगे जब कैमरे चैक किए तो पता चला कि उसकी पालतू बिल्ली ने उसके इस्तीफा पत्र की 'सेंड' बटन पर क्लिक कर दिया था.
यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी
चली गई नौकरी
महिला ने अपने बॉस से तुरंत संपर्क किया और बिल्ली द्वारा किए गए इस कांड के बारे में बताया लेकिन बॉस नहीं माना. आखिर में महिला को अपनी नौकरी और बोनस दोनों खोना पड़ा. अब वे बिल्लियों का पेट भरने के लिए नई नौकरी ढूंढ रही हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग
कुत्ता घर में ले आया बम
वहीं थाईलैंड में एक सैनिक उस समय हैरान रह गया जब उसने अपने 4 साल के बेटे के हाथ में बम देखा. पता चला कि ये बम उनका लैब्राडोर-गोल्डन रिट्रीवर मिक्स कुत्ता लट्टे घर में लेकर आया था. कुत्ते को गोल चीजों जैसे गेंद के साथ खेलना पसंद था और बम को भी गेंद समझकर वह घर में ले आया. यह बम इतना शक्तिशाली तो था कि किसी को मार सके या जीवन भर के लिए अपंग बना सके. इसके बाद थाई सैनिक ने पुलिस और बम निरोधक अधिकारियों को बुलाया. वह खुद को बेहद लकी महसूस कर रहे हैं कि कोई दुर्घटना होने से पहले ही उन्होंने बम देख लिया.
वहीं ये दोनों मामले सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर पढ़े जा रहे हैं. यूजर्स इन पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. साथ ही पेट्स को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने मालिकों की बात मानें.