ये तो एजेंडा है... कपिल सिब्बल का फूटा गुस्सा, आर्यन की हत्या को बताया शर्मनाक

2 weeks ago

नई दिल्ली. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्कर होने की शक पर 12वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या पर सवाल किया है. उन्होंने इस घटना को “घृणा का एजेंडे को बढ़ावा” बताया है. बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का आग्रह किया.

सिब्बल ने एक्स पर लिखा, ‘हमें शर्म आनी चाहिए; आर्यन खान (कक्षा 12वीं के छात्र) को हरियाणा में गौरक्षकों ने ‘गाय तस्कर” समझकर गोली मारकर हत्या कर दी! कारण: नफ़रत के एजेंडे को बढ़ावा देना; क्या हमारे पीएम, हमारे उपराष्ट्रपति, हमारे गृह मंत्री इस पर बोलेंगे!’

कंगना की इमरजेंसी पहुंची हाईकोर्ट, जज बोले- ‘समझ में नहीं आता कुछ लोग फिल्म देखें बिना कैसे…’

आर्यन मिश्रा की हत्या
12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा को 23 अगस्त को फरीदाबाद में कथित तौर पर कार से पीछा कर गोली मार दी गई थी. इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन पर गौरक्षक होने का संदेह था. पुलिस सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों ने दावा किया है कि उन्होंने लड़के को गलती से मवेशी तस्कर समझ लिया था.

पांच आरोपी गिरफ्तार
पांचों आरोपियों की पहचान सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश के रूप में की गई है. एसपी (अपराध) अमन यादव ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘उन्हें 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया और दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’

घटना कैसे घटी?
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध पशु तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं. आरोपियों ने पीड़ित आर्यन मिश्रा और उसके दोस्तों शैंकी और हर्षित को पशु तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर गढ़पुरी टोल के पास करीब 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया.

तेज गाड़ी पर चला दी गोली
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने लड़के और उसके दोस्तों से कार रोकने को कहा तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने गोलियां चला दीं और पलवल में गढ़पुरी टोल के पास मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

Tags: Haryana news, Kapil sibal

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source