योग टीचर मर्डरः पत्नी के आशिक के हत्यारोपी पति तक कैसे पहुंची पुलिस?

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 11:28 IST

Haryana Rohtak Yoga Teacher Murder: रोहतक में प्रेम प्रसंग के चलते बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जयदीप का अपहरण और हत्या हुई. पुलिस ने हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार किया. जयदीप को जिंदा गड्ढे में दफनाया ...और पढ़ें

योग टीचर मर्डरः पत्नी के आशिक के हत्यारोपी पति तक कैसे पहुंची पुलिस?

हरियाणा के रोहतक के योग टीचर का मर्डर.

हाइलाइट्स

रोहतक में योगा टीचर जयदीप का अपहरण और हत्या.पुलिस ने हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार किया.जयदीप को 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाया गया.

रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक योगा टीचर का अपहरण और मर्डर का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है.

बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जयदीप को रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया गया. अपहरण के 10 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और 3 महीने तक पुलिस योगा टीचर की तलाश करती रही. 24 मार्च को पुलिस ने योगा टीचर का शव गड्ढे से बाहर निकाला और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के मांडोठी गांव के जगदीप का 24 दिसंबर को अपहरण हुआ था और 24 मार्च को पुलिस ने उसका शव बरामद किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले का पूरा खुलासा हो सके. आरोपियों ने जगदीप के साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर जिंदा ही गड्ढे में दफना दिया.

जगदीप रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में योगा टीचर के पद पर कार्यरत था. 24 दिसंबर को वह सुबह ड्यूटी पर गया और शाम को घर पहुंचते ही लापता हो गया. जानकारी के मुताबिक, जगदीप का प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर लिया गया था. आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी ताकि वह शोर न कर सके. इसके बाद उसे रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव के खेतों में 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया.

अपहरण के 10 दिन बाद शिवाजी कॉलोनी थाने में जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. पुलिस ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की और 3 महीने तक जगदीप की तलाश करती रही. आखिरकार, जगदीप की कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और हरदीप व धर्मपाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अदालत में पेश कर रिमांड के बाद आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए.

दरअसल, जगदीप जिस घर में किराए पर रहता था, उसी घर में उसका एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक महिला के पति को लगी तो उसने जगदीप के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर पैंतावास गांव ले गए, जहां पहले से तैयार 7 फीट गहरे गड्ढे में उसे जिंदा दफना दिया. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने गड्ढा खोदा, उसे यह कहकर गड्ढा खुदवाया गया कि यहां पर बोरवेल किया जाना है.

CIA-1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हरदीप और धर्मपाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके और साथी भी इस हत्याकांड में शामिल हैं. पुलिस ने हर एंगल से जांच की और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगालने के बाद सारा मामला समझ में आया. पुलिस एक-एक कड़ी जोड़कर मुख्य आरोपी तक पहुंच गई. कुलदीप सिंह का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मृतक जगदीप के शव का पीजीआई में बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम करवाया गया.

Location :

Rohtak,Rohtak,Haryana

First Published :

March 26, 2025, 11:28 IST

homeharyana

योग टीचर मर्डरः पत्नी के आशिक के हत्यारोपी पति तक कैसे पहुंची पुलिस?

Read Full Article at Source