रमजान पर UAE ने भारत को दी ईदी, राष्ट्रपति ने 500 भारतीयों को दिया नया जीवनदान

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 09:18 IST

UAE News: यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए ईदी आई है. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने रमजान से पहले 500 भारतीयों की सजा माफ कर उन्हें नया जीवनदान दिया है. यह फैसला भारत-यूएई की ...और पढ़ें

रमजान पर UAE ने भारत को दी ईदी, राष्ट्रपति ने 500 भारतीयों की दिया नया जीवनदान

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान 500 भारतीयों की सजा को माफ किया

हाइलाइट्स

यूएई ने 500 भारतीयों की सजा माफ की.रमजान से पहले यूएई ने भारतीयों को जीवनदान दिया.यूएई-भारत की दोस्ती और मजबूत हुई.

भारत की यूएई संग अच्छी दोस्ती है. इस दोस्ती का रंग अब और चटकदार हो गया है. भारत और यूएई की दोस्ती का असर है कि 500 भारतीय परिवारों को ईद से पहले अबू धाबी से खुशखबरी आई है. जी हां, ईद से पहले यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात ने भारत को ईदी दी है. यूएई (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने 500 भारतीयों को नया जीवनदान दिया है. राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले सजा माफ करने का बड़ा फैसला लिया है.

रमजान से पहले यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. वहीं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को माफ कर दिया है. ये फैसला रमज़ान के पवित्र महीने की भावना के अनुरूप दया और सुलह के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. ईद-उल-फितर 2025 से पहले रिहा किए गए लोगों में 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक शामिल हैं. इससे भारत के साथ UAE के मजबूत संबंधों और न्याय व कूटनीति को लेकर उसके नजरिए का पता चलता है.

बताया गया कि रमजान महीने की शुरुआत से पहले ही यूएई लीडरशिप ने यह फैसला लिया है. यूएई की सरकार का यह फैसला उन भारतीय परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, जिनके परिजन वहां की जेलों में सजा काट रहे थे. भारतीय दूतावास ने इस फैसले का स्वागत किया और यूएई सरकार का आभार प्रकट किया. यह फैसला एक तरह से यूएई और भारत के बेहतर रिश्तों का यह नतीजा है.

हर साल यूएई सरकार करती है सजा माफ
दरअसल, यूएई सरकार अक्सर रमजान से पहले मानवीय आधार पर कैदियों की सजा माफ करती है. इस साल भी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद ने यह कदम उठाते हुए 500 भारतीयों की सजा माफ कर नया जीवन दिया है. अब ये कैदी खुली हवा में ईद मना पाएंगे. साथ ही भारत में उनके घर में भी खुशियों वाली ईद होगी.

दोस्ती और होगी गहरी
इस फैसले से यूएई और भारत के मजबूत संबंध और अधिक मजबूत होंगे. यूएई का यह फैसला दया और क्षमा की भावना को दर्शाता है, जो रमजान के महीने में मानवीय मूल्यों को प्रकट करता है. भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंध मजबूत और बहुआयामी हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और सांस्कृतिक स्तर पर घनिष्ठ सहयोग है.  यूएई में लगभग 3.5 मिलियन भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो संबंधों को और गहरा बनाते हैं. हालिया समझौतों ने संबंधों को और मजबूत किया है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 28, 2025, 08:58 IST

homeworld

रमजान पर UAE ने भारत को दी ईदी, राष्ट्रपति ने 500 भारतीयों की दिया नया जीवनदान

Read Full Article at Source