राजनाथ बोले- PAK के लोग बारूद पर बैठे हैं, उधर ब्रिटिश मंत्री पाक पहुंच गए

10 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 17:19 IST

Rajnath Singh Pakistan Britain: राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे, बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी सफलता पाई. उन्होंने आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को दिए गए...और पढ़ें

राजनाथ बोले- PAK के लोग बारूद पर बैठे हैं, उधर ब्रिटिश मंत्री पाक पहुंच गए

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से मिलते ब्रिटेन के विदेश मंत्री.

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज में कहा कि पाकिस्तान की जनता बारूद के ढेर पर बैठी है. उधर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी इस्लामाबाद पहुंच गए, जहां उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद  भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए जंग और फिर संघर्ष विराम को लेकर चर्चा की गई. भारत और पाकिस्तान के संघर्षविराम के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी का पहला दौरा है.

भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब डॉलर की सहायता पर शुक्रवार को फिर से विचार करने का आग्रह किया और कहा कि इस्लामाबाद इस सहायता का इस्तेमाल आतंकवाद की फंडिंग के लिए कर सकता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत नहीं चाहता कि वह जो धन आईएमएफ को देता है उसका इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान या किसी अन्य देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचा तैयार करने में किया जाए.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की वित्तीय सहायता आतंकवाद के वित्तपोषण से कम नहीं है.” उन्होंने कहा, “भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करे और भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता देने से परहेज करे.”

सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी सफलता पाई. उन्होंने कहा कि हमारी वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया और अपने पराक्रम, साहस और गौरव से नई ऊंचाइयों को छुआ है.

सिंह शुक्रवार सुबह समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए भुज वायु सेना स्टेशन पहुंचे. वायु सेना का यह अड्डा उन सैन्य बुनियादी ढांचे में से एक है जिसे पाकिस्तान ने चार दिनों तक जारी सैन्य संघर्ष के दौरान निशाना बनाया था.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homeworld

राजनाथ बोले- PAK के लोग बारूद पर बैठे हैं, उधर ब्रिटिश मंत्री पाक पहुंच गए

Read Full Article at Source