'राजीव दो बार फेल हुए थे, ऐसे को PM बना दिया'; कांग्रेस पर फिर फूटा मणिशंकर बम

1 month ago

Last Updated:March 05, 2025, 17:16 IST

Mani Shankar Aiyar On Rajiv Gandhi: बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने X पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर राजीव को 'पढ़ाई में कमजोर' बता रहे हैं.

'राजीव दो बार फेल हुए थे, ऐसे को PM बना दिया'; कांग्रेस पर फिर फूटा मणिशंकर बम

बीजेपी ने शेयर किया मणिशंकर अय्यर का वीडियो.

हाइलाइट्स

मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए.अय्यर के बयान से कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.अमित मालवीय ने अय्यर का वीडियो शेयर कर राजीव गांधी पर टिप्पणी की.

नई दिल्ली: कांग्रेस को एक बार फिर मणिशंकर अय्यर वाला डंक चुभा है. वरिष्ठ नेता का एक इंटरव्यू उन्हें विवादों में ले आया. इस बार उनका बयान किसी विरोधी नेता पर नहीं, अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर है. कांग्रेस जिन राजीव को देश में ‘सूचना क्रांति का जनक’ बताती है, अय्यर के मुताबिक, वे उतने क्वालिफाइड नहीं थे. अय्यर ने उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होता है कि ऐसे व्यक्ति को भारत का प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया.

‘राजीव गांधी दो बार फेल हुए’

BJP नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें मणिशंकर अय्यर यह कहते हुए नजर आए कि राजीव गांधी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. अय्यर ने कहा, “राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हुए, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है. इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए.”

अमित मालवीय ने इस वीडियो के साथ लिखा, “राजीव गांधी अकादमिक रूप से संघर्ष कर रहे थे. कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज दोनों जगह असफल रहे. फिर भी उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया. परदा हटने दो.”

Rajiv Gandhi struggled academically, even failing at Cambridge, where passing is relatively easy. He then moved to Imperial College London but failed there as well…

Many questioned how someone with his academic record could become the Prime Minister.

Let the veil be stripped. pic.twitter.com/m9serSGQMs

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 5, 2025

अय्यर का बयान और कांग्रेस की मुश्किलें

अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजीव गांधी एक एयरलाइन पायलट थे, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा, “कैंब्रिज में फेल होना मुश्किल होता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को पास कराने की पूरी कोशिश करती है. फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए. इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन गए, वहां भी असफल रहे.”

अय्यर के इस बयान से कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी अय्यर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं.

1962 के युद्ध पर भी दिया विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर के बयान से हंगामा मचा हो. इससे पहले उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की थी. एक बुक इवेंट में उन्होंने 1962 के युद्ध को “अल्जेड चाइनीज इन्वेजन” (कथित चीनी आक्रमण) कहा. उन्होंने कहा, “अक्टूबर 1962 में चीन ने कथित रूप से भारत पर हमला किया.” यह बयान भारतीय विदेश सेवा से जुड़ी किताब ‘Nehru’s First Recruits: The Diplomats Who Built Independent India’s Foreign Policy’ के विमोचन के दौरान दिया गया था.

मणिशंकर अय्यर का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पहले से ही कई राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रही है. उनके इस बयान से पार्टी की छवि पर और असर पड़ सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 05, 2025, 17:16 IST

homenation

'राजीव दो बार फेल हुए थे, ऐसे को PM बना दिया'; कांग्रेस पर फिर फूटा मणिशंकर बम

Read Full Article at Source