Last Updated:January 20, 2025, 10:22 IST
Udaipur News : उदयपुर पुलिस ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा थाना इलाके में दो फार्म हाउस मे बंद थे. इन फार्म हाउस में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का काम चल...और पढ़ें
पुलिस को फार्म हाउस से शराब के साथ गांजा और अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली हैं.
कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर पुलिस ने गोगुंदा थाना इलाके से 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा इलाके में स्थित दो फार्म हाउस में बंद थे. इन दोनों फार्म हाउस के बाहर लग्जरी कारों का जमावड़ा लगा हुआ था. इन फार्म हाउस में से एक में रेव पार्टी चल रही थी और दूसरे में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार देर रात जैसे ही वहां छापामारी की तो हड़कंप मच गया. पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान की नही हैं। उन्हें बाहर से बुलाया गया था.
पुलिस के अनुसार गोंगुदा थाना इलाके में वेश्यावृत्ति के काले धंधे को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी. इस पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया. रविवार को पुलिस को इलाके के दो फार्म हाउस पर रेव पार्टी और दूसरे गलत काम होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ रात को वहां पहुंची. पुलिस ने ताबड़तोड़ दोनों फार्म हाउस पर एक साथ दबिश दी. पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां के हालात देखकर उसके होश उड़ गए.
आरोपियों में एक एनआरआई भी शामिल है
पुलिस ने दोनों जगहों से 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वेश्यावृत्ति के लिए इन लड़कियों को बाहर से बुलाया गया था. पुलिस ने यह कार्रवाइयां माताजी खेड़ा में स्थित पियाकल प्रियंका पीपी फार्म हाउस और खुमानपुरा में स्थित द स्काई साइन हॉलीडे फार्म हाउस पर की. इस कार्रवाई में एक एनआरआई को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसके पास से 3,20,000 रुपए मूल्य के डॉलर जब्त किए हैं.
गांजा और शराब समेत सबकुछ था फार्म हाउस में
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह और डीएसपी वेस्ट कैलाश खटीक के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने दोनों फार्म हाउस पर छापामारी की यह कार्रवाई कीण् पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गुजरात नंबर की गाड़ियां, मोबाइल और नगदी भी बरामद की है. दोनों फार्म हाउस से शराब के साथ ही गांजा, साउंड सिस्टम और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई है. उदयपुर में पहले भी रेव पार्टी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 10:22 IST