रातों-रात लखपति बनने का सपना, करोल बाग मेट्रो स्‍टेशन पर हुई पूरी पर अधूरी...

2 days ago

नई दिल्ली. सुपरहिट ‘बंटी और बबली’ फिल्‍म काफी चर्चित रही थी. बॉलीवुड फिल्‍म की तर्ज पर दिल्‍ली मेट्रो में एक पुरुष और एक महिला ने मिलकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने भी हार नहीं मानी और इस कांड का पर्दाफाश करके ही दम लिया. चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया है. लाखों रुपये के गहने की चोरी की इस वारदात को करोल बाग मेट्रो स्‍टेशन पर अंजाम दिया गया था. CCTV कैमरों और मुखबिरों की मदद से इस घटना को चंद दिनों में ही सुलझा लिया गया.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एक्सरे मशीन से जांच के दौरान 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. DCP (मेट्रो) डॉ. जी रामगोपाल नायक ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी मन्नोनित डांग (30) और सालिक महली (29) के रूप में हुई है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एक बैग चोरी हो जाने पर पीड़ित शख्‍स की ओर से 26 दिसंबर को ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म (ई-एफआईआर) के माध्यम से इसकी सूचना दी गई थी. बैग में कीमती आभूषण थे.

दिल्‍ली पुलिस जा रही घर-घर, पूछ रही बस एक बात, मांगी जा रही खास चीज, फिर न चेतावनी और न हिदायत सीधे…

भीड़ का उठाया फायदा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर एक्सरे मशीन पर सुरक्षा जांच के दौरान चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया. राजा गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद इंस्‍पेक्‍टर महेश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने विभिन्न मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के साथ व्यापक निगरानी भी की.

कैमरे में कैद बंटी-बबली
डीसीपी नायक ने बताया कि फुटेज में एक महिला यात्री अपने साथी के साथ स्कैनिंग मशीन से उस बैग को उठाती हुई दिखी. इसके बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलती हुई दिखाई दी. उन्‍होंनेने कहा, ‘टेक्‍नोलॉजिकल मॉनिटरिंग और इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्ध महिला को दिल्ली के राजेंद्र नगर में खोजा गया. इसके बाद 28 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’ डीसीपी नायक ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि चोरी के बाद उसका साथी सालिक महली अहमदाबाद भाग गया था और 30 दिसंबर को उसे पकड़कर वापस दिल्ली लाया गया. आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये के आभूषणों से भरा चोरी का बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Tags: Crime News, Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 18:30 IST

Read Full Article at Source