रात्रि प्रवास में नहीं आए XEN-SDO तो भड़क गई DC, बोली-मैं बताती हूं कि कैसे?

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 09:09 IST

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ढाणी ढाका और ढाणी ईस्सर में डीसी मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम में ग्रामीणों की 41 समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया.

रात्रि प्रवास में नहीं आए XEN-SDO तो भड़क गई DC, बोली-मैं बताती हूं कि कैसे?

डीसी मनदीप कौर ने कहा कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेगा.

हाइलाइट्स

डीसी ने ग्रामीणों की 41 समस्याएं सुनीं.डीसी ने अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई.जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी ढाका और ढाणी ईस्सर में प्रशासन ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी अधिकारियों के साथ पहुंचीं और देर रात तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने 41 समस्याएं और मांगे रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और एसडीओ की अनुपस्थिति पर डीसी नाराज हो गईं. उन्होंने कहा, “मैं बताती हूं कि कैसे मीटिंग में आना है.” गांव के ट्यूबवेल से खराब पानी की सप्लाई की समस्या पर भी डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के जेई को फटकार लगाई. डीसी मनदीप कौर ने कहा कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेगा. डीसी ने कहा कि मौके पर ना एसडीओ और ना ही एक्सईएन नहीं आए.

प्रोग्राम के दौरान किसान ने बताया कि उसे ट्यूबवेल लगाने के लिए कई बार गुहार लगाई और पंचकूला तक खुद कागज देकर आया लेकिन उसका काम नहीं हुआ. मौके पर मौजूद अफसर ने बताया कि उन्हें ज्वाइन किए तीन महीने हुए हैं और उन्होंने आज ही सारे कागज आगे भेज दिया है. इस पर डीसी भड़क गई और कहा कि आपने क्या काम किया, सारे काम तो किसान ने खुद किए और खुद कागज देकर आए. डीसी ने किसान से व्हाट्स पर सारे कागज मांग लिए और कहा कि वह आगे खुद देख लेंगी.

डीसी ने बताया कि गांव ढाणी ढाका और ढाणी ईस्सर में प्रशासन रात्रि प्रवास किया था.

डीसी ने बताया कि गांव ढाणी ढाका और ढाणी ईस्सर में प्रशासन रात्रि प्रवास किया था. डीसी ने बताया कि 41 के करीब मांग और समस्याएं आई थी, जिसमें से 12 मौके पर ही हल कर दी गई हैं. 8-10 मांगों की प्रपोजल भेजी जाएगी और जल्द से जल्द ठीक करेंगे. पानी की समस्या गांव में है. लेकिन कुछ जगह पानी की वेस्टेज की जा रही है और लोग खुद अपनी जिम्मेदारी है. पानी में टीडीएस की समस्या को लेकर डीसी ने कहा कि वह इसे पता करवाएगी और कुछ फार्मेलिटी पूरी करने के बाद नया वाटर वर्क्स गांव में बनाया जाएगा और समस्या दूर की जाएगी.

Location :

Fatehabad,Fatehabad,Haryana

First Published :

March 05, 2025, 10:50 IST

homeharyana

रात्रि प्रवास में नहीं आए XEN-SDO तो भड़क गई DC, बोली-मैं बताती हूं कि कैसे?

Read Full Article at Source