रान्‍या राव केवल जुर्माना देकर छूट जाएंगी या जाना होगा जेल? क्या कहता है कानून

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 13:36 IST

14 किलो सोने की स्‍मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कन्‍नड एक्‍ट्रेस रान्‍या राव सिर्फ जुर्माना देकर छूट जाएंगी या फिर उन्‍हें जेल भी जाना पड़ सकता है. इस मामले में क्‍या कहता है कानून, पढ़ें आगे...

रान्‍या राव केवल जुर्माना देकर छूट जाएंगी या जाना होगा जेल? क्या कहता है कानून

हाइलाइट्स

रान्या राव 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार.कस्टम एक्ट की धारा 10 के तहत जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान.रान्या राव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Ramya Rao Gold Smuggling Case: सोने की तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार कन्‍नड एक्‍ट्रेस रान्‍या राव सिर्फ जुर्माना देकर छूट जाएंगी या फिर उन्‍हें सलाखों के पीछे लंबा वक्‍त काटना पड़ सकता है. 14.8 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार हुई रान्‍या राव के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कस्‍टम एक्‍ट की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, रान्‍या राव को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीआरआई के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, कस्‍टम एक्‍ट की धारा 10 के तहत जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है. प्रावधान के तहत, आरोपी को जब्‍त हुए सोने की कीमत से तीन गुना तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा, कानून के तहत आरोपी को तीन साल की कैद का भी प्रावधान है. मामला अत्‍यधिक गंभीरता और बरामद सोने की मात्रा को देखते हुए आरोपी को जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है.

कितनी जेल या जुर्माना?
उन्‍होंने बताया कि अब किस आरोपी को कितनी सजा देनी यह अधिकार पूरी तरह से न्‍यायालय के पास सुरक्षित है. लेकिन, बीते केसों में हुई कार्रवाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जिन मामलों में गोल्‍ड सीजर की क्‍वांटिटी अधिक रही है, उसमें आरोपियों को जुर्माने के साथ जेल भेजा गया है. ऐसे में, पूर्व के हुए जजमेंट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि रान्‍या राव अब सिर्फ जुर्माना देकर इस केस से नहीं बच पाएंगी.

डीजीपी की बेटी है रान्‍या
उल्‍लेखनीय है कि कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप है कि वह दुबई से 14.8 किलोग्राम सोना भारत लेकर आ रही थीं. आपको बता दें कि रान्या राव पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. फिलहाल, रामचंद्र राव की तैनाती कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं.

15 दिनों में 4 बार गई दुबई
रान्या पिछले कुछ समय से दुबई के लिए लगातार यात्रा कर रही थीं, जिससे वह जांच एजेंसियों के रडार पर थीं. अधिकारियों के अनुसार, 15 दिनों में उन्‍होंने चार बार दुबई जाने की यात्रा की जानकारी मिली, जिससे उनके खिलाफ संदेह और बढ़ गया. इसी कारण, डीआरआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया और फ्लाइट के उतरने के साथ उन्हें बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.

Location :

Bangalore Rural,Karnataka

First Published :

March 06, 2025, 13:18 IST

homenation

रान्‍या राव केवल जुर्माना देकर छूट जाएंगी या जाना होगा जेल? क्या कहता है कानून

Read Full Article at Source