'राहुल को 100 बार कहूंगा आतंकी' बिट्टू ने बताया Cong, पन्नू, पाक का त्रिकोण

12 hours ago
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर राहुल गांधी को आतंकी कहा है. (News18)बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर राहुल गांधी को आतंकी कहा है. (News18)

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर राहुल गांधी को आतंकी कहा है. रवनीत बिट्टू ने NEWS18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि जब तक राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयान की निंदा नहीं करते, तो वह राहुल गांधी को एक नहीं, बल्कि 100 बार आतंकी कहेंगे.

रणनीत बिट्टू ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी, पन्नू और पाकिस्तान यह पूरा त्रिकोण आपके सामने आ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस यही कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 वापस आएगी और दूसरी तरफ सिखों को डैमेज करने के लिए पगड़ी-कड़ा की बात कर रहे हैं. वही बात पन्नू बोल रहा है और वही बात पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोल रहे हैं.’

‘गुस्सा हो जाते हैं खड़गे साहब’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं तो लगातार कह रहा हूं और खड़गे साहिब गुस्से हो जाते हैं. खड़गे साहिब की जिम्मेदारी गांधी परिवार और उनके वंश, उनके परिवार को आगे बढ़ाना और सुरक्षित रखना है. मोदी जी तीसरी बार आए हैं दुनिया आज देश की तरफ देख रही है. लेकिन खड़गे साहब को यह घबराहट है कि जिस परिवार को सुरक्षित करना चाहते हैं, वह तो नंगा हो रहा है.’

वहीं बिट्टू से जब पूछा गया कि उन्होंने राहुल गांधी के आतंकी होने वाले बयान पर सफाई दी है. तो क्या अब वह सॉफ्ट हो गए हैं? इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं… जो मेरा बयान था उसे कई और लोगों के साथ जोड़ा गया. राहुल गांधी को लेकर आज नड्डा साहब ने बहुत मजबूती से, बिल्कुल सटीक तरीके से कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब दिया है.’

‘गोली का जवाब, गोली से नहीं देते’
बिट्टू कहते हैं, ‘हम गोली का जवाब गोली से नहीं देते, वह यह लोग देते हैं. इन्होंने सिखों का कत्लेआम कराया, जम्मू-कश्मीर में ये हालात किसने बनाया था. वह किसकी देन थी? जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने हालात कंट्रोल किया है. उनके गृह मंत्री शिंदे का जो बयान आया, वह तो मुझे मुंह से बोलने में शर्म आती है. मुझे दुख होता है कि ऐसे गृह मंत्री के अंडर हम संसद के सदस्य रहे.’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू कहते हैं, ‘हम शहीद परिवार से आते हैं, जिन्होंने कुर्बानी दी. हमें इसलिए कुर्बानी देनी पड़ी, क्योंकि गांधी परिवार ने यहां आग लगाई थी. वही आग जम्मू कश्मीर में लगाई. इनके बचाव में पन्नू और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खड़े हो गए. मल्लिकार्जुन खड़गे साहब स्पष्ट तौर पर यह बता दें कि जो बात पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कही है और जो पन्नू ने कहा है, क्या वह उसका समर्थन करते हैं या विरोध करते हैं.’

‘सियासत के लिए लोगों की आंखों में झोंक रहे धूल’
वहीं उन्हें जब याद दिलाया गया कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी की कोई बात नहीं की तो वह कहते हैं, ‘अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला क्या कह रहे हैं. वह तो वापस लाने की बात कह रहे हैं और कांग्रेस का उनके साथ गठबंधन है. नेशनल कॉन्फ्रेंस इसमें बड़ा पार्टनर है. ये लोग सियासत के लिए लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.’

रवणीत सिंह बिट्टू ने पिछले दिनों राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्हें देश के सबसे बड़ा आतंकी कहा था. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अपने बयान पर अभी भी कायम हैं? तो बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैं तो इतनी देर कहता रहूंगा जितनी देर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे साहब और कांग्रेस पार्टी पन्नू के बयान की निंदा नहीं करते. जब तक यह नहीं होगा तब तक मैं यह बात एक बार नहीं 100 बार कहूंगा. राहुल गांधी के सामने भी कहूंगा और संसद में भी कहूंगा.’

Tags: Congress, Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024, Khalistani terrorist

FIRST PUBLISHED :

September 19, 2024, 14:53 IST

Read Full Article at Source