राहुल-खरगे थे बैठक में... तब की BJP जैसी प्लानिंंग और सेट कर द‍िया एजेंडा

7 hours ago

Last Updated:February 28, 2025, 20:53 IST

कांग्रेस असम में बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं से एकजुट होकर काम करने को कहा है. बीजेपी की तरह रणनीति अपनाकर जीत की तैयारी है.

राहुल-खरगे थे बैठक में... तब की BJP जैसी प्लानिंंग और सेट कर द‍िया एजेंडा

राहुल गांधी ने असम चुनाव के ल‍िए बीजेपी की तर्ज पर खास रणनीत‍ि बनाई है.

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने असम जीतने के लिए बीजेपी स्‍टाइल में खास रणनीति बनाई है.कांग्रेस ने असम में बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने के द‍िए संकेत.राहुल गांधी और खरगे ने नेताओं से एकजुट होकर काम करने को कहा.

कांग्रेस एक बार फ‍िर फुलफार्म में है. बिहार से लेकर असम तक प्‍लानिंग की जा रही है. राहुल गांधी और मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे नेताओं से मिल रहे हैं. बीजेपी की आक्रामकता का मुकाबला कैसे क‍िया जाए, उसका फॉर्मूला सेट क‍िया जा रहा है. लेकिन इस बार कांग्रेस असम में बीजेपी की राह पर चलकर ही उसे पटखनी देने की तैयारी में है. ठीक वही प्‍लानिंग कर रही है, जैसा बीजेपी करती रही है. जिसका फायदा उसे मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान के बाद महाराष्‍ट्र और द‍िल्‍ली में मिला. असम में 2026ह में चुनाव होने वाले हैं.

राहुल गांधी और खरगे ने असम के नेताओं के साथ बैठक में साफ बता द‍िया क‍ि वहां क‍िसी को भी सीएम पद का कैंड‍िडेट नहीं बनाया जाएगा. पार्टी अगले साल राज्य में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने असम जीतने के ल‍िए खास रणनीत‍ि बनाई है और अगर उस पर ठीक तरीके से अमल क‍िया गया तो चुनाव जीतना मुश्क‍िल नहीं होगा. कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करने को कहा है ताक‍ि बीजेपी को चुनौती दी जा सके. बीजेपी ने भी कई राज्‍यों में सीएम फेस नहीं द‍िया था, इसके बावजूद जीत दर्ज की. ऐसा करने से पार्टी में गुटबाजी से निपटना आसान हो जाता है.

कौन होगा चेहरा? 
दो घंटे की बैठक के बाद जब असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा से पूछा गया क‍ि क्‍या असम में कोई नेता सामने रखकर कांग्रेस लड़ेगी? इस पर बोरा ने कहा- हमारे पास जो नेतृत्व है… अध्यक्ष यहां हैं, कांग्रेस विधायक दल के नेता यहां हैं, हमारे सांसद यहां हैं, हम सभी को एक साथ लाना चाहते हैं. एक स्वर में एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया है. मार्च महीने से आप यह देख सकेंगे. असम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी हाईकमान से गोगोस को राज्य कांग्रेस इकाई का अध्यक्ष बनाने के लिए कहा था. गोगोस लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता भी हैं. हालांकि, पार्टी ने बोरा को ही बरकरार रखा है.

कांग्रेस की रणनीत‍ि

कांग्रेस नेताओं ने सीएम ह‍िमंत बिस्‍वा सरमा की सरकार पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी लीडरश‍िप को दी गई है. इसे राज्‍य के हर गांव और घर तक पहुंचाने की योजना है. जनता को बताया जाएगा क‍ि असम सरकार क‍ितनी भ्रष्‍ट है. जनता से सीधे जुड़ने के ल‍िए कांग्रेस मार्च 2025 से पूरे राज्‍य में जनसंपर्क अभ‍ियान शुरू करने वाली है. इसका मकसद पब्‍ल‍िक से सीधे संवाद करना. उनकी समस्‍याओं को समझकर उनका समाधान निकालने का भरोसा देना है. असम विधानसभा के 126 सदस्यों के लिए चुनाव अगले साल के मध्‍य में होने वाले हैं तय क‍िया गया है क‍ि असम चुनाव में केंद्रीय नेतृत्‍व की भागीदारी बढ़ेगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा असम में रैलियां और सभाएं करेंगे, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और जनता के बीच कांग्रेस की उपस्थिति मजबूत होगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 28, 2025, 20:53 IST

homenation

राहुल-खरगे थे बैठक में... तब की BJP जैसी प्लानिंंग और सेट कर द‍िया एजेंडा

Read Full Article at Source