रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी पर गुड न्यूज, जंग रोकने को भेजी पहली चिट्ठी, मान जाएंगे पुतिन?

1 month ago

Ukraines proposes prisoner swap with Russia: 24 फरवरी 2025 यानी यूक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी पर जंग के मोर्चे पर मानो बारूदी फिजाओं की जगह शांति की बयार बहनी शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप के युद्ध रुकवाने की बातों के बीच जेलेंस्की उखड़े-उखड़े नजर आ रहे थे. लेकिन अब अचानक उनके सुर बदल गए हैं. दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए कैदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है. सब कुछ सही रहा तो युद्ध रोकने की दिशा में ये एक शुभ शुरुआत और पीस डील के लिए अच्छी पहल हो सकती है.

जेलेंस्की ने बढ़ाया पहला कदम!

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस साल यूक्रेन में वास्तविक और स्थायी शांति की शुरुआत होनी चाहिए. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को दोनों देशों के बीच संघर्ष को समाप्त करने की प्रक्रिया की शुरुआत के रूप में रूस के साथ सभी युद्धबंदियों की पूर्ण अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है.

रूस के आक्रमण की तीसरी बरसी पर कीव में एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस को सभी यूक्रेनी कैदियों को रिहा करना होगा और यूक्रेन भी ऐसा करने के लिए तैयार है.

क्या मान जाएंगे पुतिन?

पुतिन भी इस युद्ध से हुए नुकसान को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप की कोशिशों और सहयोग से रियाद में कुछ दिन पहले पीस डील का जो शुरुआती नक्शा खींचा गया है, उससे दोनों पक्ष भले ही पूरी तरह सहमत न हों लेकिन वो बातचीत के लिए लगातार बढ़ना चाहते हैं. ऐसे में अगर जेलेंस्की की पहली पहल यानी युद्ध रुकवाने की पहली चिठ्ठी यानी प्रपोजल मान लेते हैं तो वाकई अगले कुछ दिनों में जंग रुक सकती है.

Read Full Article at Source