रेलवे की स्कीम और नसीब ने दिया साथ तो..., 10 रुपये की टिकट के मिलेंगे 10000

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 15:21 IST

Railway News:मुंबई लोकल में टिकट चेकर से मिलने की प्रार्थना क्यों कर रहे यात्री? सेंट्रल रेलवे की लकी यात्री योजना में ₹10,000 का इनाम जीतने का मौका, जानें कैसे मिलेगा पुरस्कार...

रेल की स्कीम और नसीब ने दिया साथ तो..., 10 रुपये की टिकट के मिलेंगे 10000

रेलवे यात्रियों के लिए लाया लक्की यात्री योजना

हाइलाइट्स

हर हफ्ते एक बंपर पुरस्कार के रूप में ₹50,000 जीतने का मौका मिलेगा.यह योजना अगले हफ्ते से शुरू होने वाली हैइसका मकसद यात्रियों को टिकट या सीज़न पास के साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित क

Lucky Yatri Yojana News: सेंट्रल रेलवे (CR) ने मुंबई लोकल ट्रेन के रोजाना के सफर को और रोमांचक बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. ‘लकी यात्री योजना’ के तहत अब हर दिन एक भाग्यशाली टिकट धारक को ₹10,000 का नकद पुरस्कार और हर हफ्ते एक बंपर पुरस्कार के रूप में ₹50,000 जीतने का मौका मिलेगा. यह योजना अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है और आठ हफ्तों तक चलेगी. इसका मकसद यात्रियों को टिकट या सीज़न पास के साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

क्या है लकी यात्री योजना?
सेंट्रल रेलवे की इस योजना को FCB इंटरफेस कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया है, और इसका कोई अतिरिक्त खर्च यात्रियों पर नहीं पड़ेगा. CR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और नियमित यात्रियों को पुरस्कृत करना है. हर दिन एक भाग्यशाली टिकट धारक को ₹10,000 मिलेंगे, जबकि हर हफ्ते चुने गए विजेता को ₹50,000 का पुरस्कार दिया जाएगा.

इस योजना के तहत विजेता का चयन स्टेशनों पर टिकट चेकर द्वारा रैंडम तरीके से किया जाएगा. स्वप्निल नीला ने कहा कि भाग्यशाली यात्री को अपना वैध टिकट या सीज़न पास दिखाना होगा. टिकट की जांच के बाद, नकद पुरस्कार तुरंत सौंप दिया जाएगा. यह योजना सभी यात्रियों के लिए खुली है, चाहे वे डेली टिकट के साथ यात्रा कर रहे हों या सीजन पास के साथ और किसी भी क्लास में हो.

टिकटलेस यात्रा पर लगाम
सेंट्रल रेलवे पर रोज़ाना औसतन 40 लाख यात्री सफर करते हैं. अनुमान के मुताबिक, इनमें से करीब 20% यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं. नियमित जांच अभियानों के दौरान हर दिन 4,000 से 5,000 टिकटलेस यात्रियों को पकड़ा जाता है. इस योजना के जरिए CR का मकसद टिकटलेस यात्रा को हतोत्साहित करना और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना है.

CR अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस योजना से यात्रियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. एक अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से एक प्रोत्साहन-आधारित पहल है, जिसे एक निजी कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया है. हमें उम्मीद है कि इससे ज़्यादा से ज़्यादा यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करेंगे.

यात्रियों में उत्साह
इस घोषणा से मुंबई के लाखों उपनगरीय यात्रियों में उत्साह देखने को मिला. कल्याण से CST तक रोज़ाना यात्रा करने वाले वीरेंद्र पवार ने कहा कि टिकट खरीदकर ₹10,000 जीतने का विचार रोमांचक है। पहली बार रेलवे ने किराया बढ़ाने के अलावा कुछ सोचा है. डोम्बिवली की श्रुति देसाई ने भी इस पहल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि टिकटलेस यात्रा को रोकने के लिए यह एक शानदार कदम है। उम्मीद है कि यह योजना लंबे समय तक चलेगी और इसका असर दिखेगा.

टिकट बुकिंग के आसान तरीके
सेंट्रल रेलवे ने टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों के अलावा, यात्रियों के लिए मोबाइल टिकटिंग ऐप्स भी मौजूद हैं. यात्री YATRI ऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन की लाइव लोकेशन, टाइमटेबल, और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 26, 2025, 15:21 IST

रेल की स्कीम और नसीब ने दिया साथ तो..., 10 रुपये की टिकट के मिलेंगे 10000

Read Full Article at Source